Trending Video Of Lions: सोशल मीडिया (Social Media) पर शेरों के समूह (Group of Lions) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप चार शेरों को एक मीट (Meat) के टुकड़े के लिए जद्दोजहद करते देखेंगे. चारों शेर मीट के टुकड़े को पाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन सफलता तो सिर्फ एक के हाथ लगती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. नेटिजन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग वीडियो को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवा रहे हैं.


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप शेरों के बीच मीट के टुकड़े के लिए प्रतिस्पर्धा (Competition) का माहौल देखेंगे. जिस तरह से इंसान किसी भी कम्पीटीशन में खुद को साबित करने की जीतोड़ कोशिश करता है. ठीक उसी तरह इन शेरों के बीच भी यही देखने को मिला.






शेरों के बीच प्रतिस्पर्धा


चलिए अब आपको इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में आप 4 शेरों को पानी के एक कुंड के सामने देख सकते हैं. कुंड के ठीक बीच मीट का टुकड़ा लटकाया हुआ है और कोई उसे बार-बार ऊपर की ओर खींच रहा है.


एक शेर को मिली सफलता


वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे कोई भी शेर मीट के टुकड़े पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है, तभी अचानक से कोई मीट के टुकड़े को ऊपर खींच लेता. थोड़ी में देर एक शेर को ये समझ आ जाता है. वो थोड़ा दिमाग लगाता है और बिना मीट के टुकड़े की तरफ देखे छलांग लगाता है और उसे सफलता मिल जाती है. शायद इसे ही शिकारी का अनुभव कहते हैं.


लोगों ने जाहिर की नाराजगी


इस वीडियो को देख कुछ लोग नाराजगी भी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वर्ग भी है, जिसने ये तर्क दिया है कि जानवरों को खाने के लिए ऐसे तड़पाना ठीक नहीं है. वहीं कुछ का ये भी मानना है कि मीट के टुकड़े को पानी के ऊपर इसलिए लटकाया गया, ताकि शेर पानी में नहा सकें.


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hersey.dahil16 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 25 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Viral: मछली पकड़ने के लिए निकाली गजब तरकीब, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान


ये भी पढ़ें- Sky Lightning: पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, कैमरे में कैप्चर हुई अद्भुत तस्वीर