(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार में फ्री फायर गेम खेलते हुए लड़कों से बढ़ी नजदीकी, मिलने के लिए घर छोड़कर भागी 4 लड़कियां, मामला हुआ वायरल
समस्तीपुर जिले की रहने वाली चारों बहनें ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलती थी. जहां उनकी दोस्ती एक लड़के से हुई. लड़के ने बहनों को अच्छी जिंदगी के सपने दिखाए. इस बहकावे में आकर सभी बहनें घर छोड़कर भाग गईं.
दुनिया में ऑनलाइन गेम्स का तगड़ा क्रेज़ है. बच्चे दिनभर इन गेम्स को खेलते रहते हैं. लोग इन गेम की काल्पनिक दुनिया में दिनबर डूबे रहते हैं. अब कई गेम ऐसे भी आ गए हैं. जहां और भी लोगों से ऑनलाइन गेम खेलते हुए बात कर सकते हैं. इस दौरान लोगों की दोस्ती भी बढ़ जाती है. और कई मामलों में तो यह शादी तक पहुंच जाती है. सबसे बड़ा उदाहरण है सीमा हैदर और सचिन मीणा. पबजी खेलते हुए पाकिस्तान की सीमा हैदर को भारत के सचिन से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. ऐसा ही एक मामला बिहार से वायरल हो रहा है. जहां चार बहनों ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते हुए कुछ लड़कों ने बहकावे में आकर घर से भाग गईं.
फ्री फायर गेम के चलते भागीं लड़कियां
हाल ही में बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान करने वाला मामला वायरल हो रहा है. जहां चार बहने स्कूल गई थीं. लेकिन स्कूल से घर नहीं लौटीं. जब उनके परिवार वालों ने पुलिस में कंप्लेंट की तब मामले की तह तक पहुंचा गया. दरअसल बिहार के समस्तीपुर जिले की रहने वाली चारों बहनें ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलती थी. जहां उनकी दोस्ती एक लड़के से हुई. लड़के ने बहनों को अच्छी जिंदगी के सपने दिखाए. और इस बहकावे में आकर सभी बहने घर छोड़कर भाग गई.
पुलिस ने पुणे से ढूंढा
जो पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो लड़कियों की लोकेशन महाराष्ट्र के पुणे में पाई गई. पुलिस ने वहां अपनी स्पेशल टीम भेजी और चार लड़कियों को सही सलामत बचा लिया. इसके साथ ही वहां एक लड़की और मिली जो कि इन्हीं लड़कियों की फुफेरी बहन थी. इसके साथ ही स्पेशल टीम ने चार लड़कों को भी गिरफ्तार किया. इन लड़कों ने फ्री फायर गेम खेलते हुए लड़कियों को अपने झांसे में लिया था.
समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीः- #समस्तीपुर_पुलिस द्वारा दिनांक -02.02. 2024 को #विभूतिपुर थाना अन्तर्गत ग्राम #कल्याणपुर की रहने वाली लापता 04 लड़कियों के साथ एक अन्य लड़की को पूना से किया गया बरामद। घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार। फ्री-फायर गेम… pic.twitter.com/xLvE6Tko3T
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) February 24, 2024
ऐसे चंगुल में फंसी
गिरफ्तार किए गए चार लड़कों में एक देवघर से जिसका नाम साउद, दो अररिया से दिलशाद और जैद तो वहीं एक यूपी के बिजनौर से फैज नाम का हैं. यह सभी लड़के अलग-अलग स्थान से लड़कियों के संपर्क में थे. यह लड़के गरीब लड़कियों को अच्छी और ऐशो ओ आराम की जिंदगी के सपने दिखाकर उन्हें अपने चंगुल में फसाते हैं. ऐसे ही इन्होंने इन नाबालिग लड़कियों को अपने में झांसे में लिया था.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में पैसा ना देने पर किन्नरों ने लोगों की पिटाई कर दी, मामले पर रेलवे का जवाब सुनकर दिमाग भन्ना जाएगा