Canada Trending: 30 जून को कनाडा के ओटावा (Ottawa) में पुलिस (Police) और कुछ प्रदर्शनकारियों (Protestors) के बीच टकराव देखने को मिला. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial Canada) के सामने पुलिस अधिकारियों और नागरिकों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. दरअसल, ये लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे. इस दौरान ये टकराव की स्थिति पैदा हुई.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडाई सेना के दिग्गज जेम्स टॉप (James Top) ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को अनिवार्य करने के विरोध में एक क्रॉस-कंट्री मार्च (Cross-country March) की. 30 जून को ये मार्च  पूरी हुआ और ओटावा के युद्ध स्मारक के पास उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.






बता दें कि युद्ध स्मारक के पास चल रहे इस विरोध प्रदर्शन के दौरान नागरिकों और पुलिस अधिकारियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.


पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस पूरी घटना की समीक्षा की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में पाया गया है कि जब एक पुलिस अधिकारी का दम घुटने लगा तो पुलिस अधिकारियों और नागरिकों के बीच टकराव की स्थिति बन गई. इसके बाद इस पूरे मामले में 4 लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार (Arrest) किया. 


क्यों हो रहा है प्रदर्शन?


ट्रूडो सरकार (Trudeau Government) ने 15 जनवरी को एक आदेश पारित किया था. इसमें सीमा पार आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवर्स का वैक्सीनेटेड होना जरूरी कर दिया था. आदेश में था कि जो भी ट्रक ड्राइवर्स कनाडा से अमेरिका या अमेरिका से कनाडा आते हैं तो उनका वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. इसे लेकर ट्रक ड्राइवर्स ने विरोध शुरू कर दिया है. कनाडा के ट्रक अलायंस ने अनुमान लगाया है कि कनाडा के 85 फीसदी ट्रक ड्राइवर्स वैक्सीनेटेड हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: स्केट बोर्ड करती लड़की ने अचानक भरी उड़ान! वीडियो देख लोग बोले- पापा की परी


ये भी पढ़ें- Watch: समुद्र में गिरे मोबाइल फोन को बेलुगा व्हेल ने ढूंढ निकाला, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप