Tiger Viral Video: लगातार बढ़ रही इंसानी आबादी के कारण बस्तियों का दायरा धीरे-धीरे बढ़ते हुए जंगल के मुहानों तक पहुंच गया है. जिसका यह परिणाम होता है कि अक्सर जानवर शिकार की तलाश में इन बस्तियों के बेहद पास आ जाते हैं और कई बार खूंखार जंगली जानवरों का आमना-सामना इंसानों से हो जाता है. जिसके चलते इलाकों में दहशत का माहौल देखा जाता है. हाल ही में एक खतरनाक वीडियो देखने को मिला है. जो तेजी से वायरल हो रही है.


दरअसल आंध्र प्रदेश के एक गांव में खतरनाक बाघ के 4 शावक देखे गए हैं. जिसके बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले के पेड्डा गुम्मदापुरम गांव में बाघ के शावकों को देखे जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई. जिसकी जानकारी मिलने पर वहां पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी शावकों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है.






गांव में नजर आए बाघ के शावक


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर एएनआई न्यूज एजेंसी के अकाउंट से भी पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में वन विभाग की टीम को बाघ के बच्चों का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. जिस दौरान बाघ के शावक काफी डरे और सहमे नजर आ रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों का मानना है कि शावकों की तलाश में बाघिन उनके गांव में आ सकती है.


वायरल हो रही वीडियो


फिलहाल वन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि बाघ के शावकों का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है और उनका मानना है कि बाघिन अपने शावकों को छोड़ भोजन की तलाश में निकली होगी. जिस दौरान शावक खेलते हुए गांव के आस-पास पहुंच गए. फिलहाल वन विभाग की टीम अब बाघिन की तलाश कर रही है. वहीं बाघ के शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ेंः Video: मकड़ी के जाल में फंस कर हुई सांप की मौत,