Uttar Pradesh Government Free Tablet Smartphone: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश के करीब 1 करोड़ स्टूडेंट्स को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट बांटेगी. योगी सरकार जल्द ही ऐसी योजना लेकर आ रही है. इस योजना के तहत सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट्स छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैब देगी. अधिकारियों के मुताबिक इस महीने के अंत से स्मार्टफोन और टैब का वितरण शुरू होगा. इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलेगा जो कौशल विकास कार्यक्रमों में नॉमिनेटेड होंगे. आइए जानते हैं आप कैसे करा सकते हैं इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन और कैसे मिलेगा आपको इसका फायदा.


पहले ये बात समझ लें



  • यूपी सरकार ये योजना स्टूडेंट्स के लिए ही लेकर आई है. कॉलेज लेवल के स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी से कहा गया है कि वह अपने से संबद्ध कॉलेजों से छात्रों की लिस्ट मांगे और फिर उसे शासन के पास भेजें. इस लिस्ट के हिसाब से योग्य छात्रों का निर्धारण किया जाएगा.

  • इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, बीटेक, पॉलिटेक्निक, मेडिकल, पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकेंगे.

  • इसके अलावा 12वीं और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • इस योजना का लाभ प्रदेश के छात्रों को ही मिलेगा.

  • आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकेगा.


इस तरह कर सकते हैं आवेदन


फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन का भी विकल्प मिलेगा. इसके लिए आपको पहले www.upcmo.up.nic.in पर जाना होगा. यहां जाकर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी. जानकारी भरकर सब्मिट करते ही आप इस योजना के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे. आपकी पात्रता की जांच के बाद आपको सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


DU PG Merit List 2021: DU जल्द जारी करेगा PG कोर्सेज में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट, एडमिशन से पहले जान लें जरूरी बातें


JKSSB SI Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर के 800 पदों के लिए आवदेन प्रक्रिया जारी, जानें कैसे होगा चयन