French firefighter Viral Video: लीक से हटकर कुछ कर गुजरने वालों को दुनिया हमेशा याद रखती है. फ्रांस के शख्स ने ऐसा ही एक कृतिमान स्थापित किया है, जिसे देखकर कोई भी डर सकता है. इस शख्स का नाम जोनाथन वेरो है जिसने खुद के शरीर में आग लगाकर सबसे तेज 100 मीटर की दौड़ पूरी की. 39 वर्षीय इस फांसीसी फायरफाइटर ने बिना ऑक्सीजन के शरीर में आग लगाकर सबसे तेज दौड़ पूरी की. सोशल मीडिया पर अब उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी सांसे अटक जाएगी. इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन लोग देख चुके हैं.


शरीर पर आग लगाकर दौड़ा शख्स- Video


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक जोनाथन वेरो ने बिना ऑक्सीजन के और प्रोटेक्टिव सूट पहनकर आग की लपटों को लेकर 272.25 मीटर की दौड़ लगाई. उन्होंने पुराना 204.23 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही जोनाथन ने सबसे तेज फुल बॉडी बर्न 100 मीटर स्प्रिंट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने ऐसा मात्र 17 सेकंड में करके पिछले रिकॉर्ड जो  7.58 सेकंड में पूरा किया था उसे पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही गिनीज बुक में भी उनका नाम दर्ज हो गया.



इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जोनाथन के शरीर पर आग लगाई जाती है और जैसे ही वे दौड़ना शुरू करते हैं आग की लपटें उनके पूरे शरीर पर फैल जाती है. इसके बावजूद वे तेजी से दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. रिकॉर्ड तोड़ने के बाद जोनाथन हाथ लहराकर खुशी जाहिर करते हैं, जिसके बाद सुरक्षा से जुड़े लोग आकर उनके शरीर में लगे आग की लपटों को बुझाते हैं.






गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की जमकर तारीफ


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने जोनाथन की फोटो ट्वीट कर लिखा कि यह अब तक की सबसे बेस्ट फोटो में से एक है. इससे पहले इंग्लैंड के कीथ मैल्कम 14 साल पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जोनाथन उनकी तुलना में तीन गुना तेज दौड़े हैं. जोनाथन सिर्फ फायरफाइटर ही नहीं, बल्कि एक पेशेवर स्टंटमैन भी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ही आग के साथ खेलने का शौक था. इसके अलावा जोनाथन अपना समय आग बुझाने और फायर शो करने में बिताते हैं. जिसमें वे आग से करतब दिखाना, अपने पूरे शरीर को आग लगाना जैसे काम करते हैं.


ये भी पढें: Viral Video: बीच समुद्र में क्रूज जहाज से पानी में गिरी महिला, Video में देखिए हैरान कर देने वाला रेस्क्यू