हिन्दूस्तानी गानों की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिलती है. अलग-अलग जगहों से गानों के और डांस के वीडियो इंटरनेट पर आते रहते है, जिसमें विदेशी लोग हिन्दूस्तानी गानों पर थिरकते या गानों को गाते हुए दिखाई देते हैं. इन्हीं सबके बीच फ्रांस के जीका ने इंटरनेट पर भारतीय नृत्य "भरतनाट्यम" करते हुए एक डांस वीडियो शेयर किया है. जिसको लोगों ने खूब पसंद किया है. 


जीका के इस डांस वीडियो पर 102K व्यूज-


दरअसल फ्रांस के जीका ने अपने दोस्तों के साथ एआर रहमान के स्नेहिधाने-स्नेहिधाने गाने पर भरतनाट्यम डांस के स्टेप करते हुए वीडियो शेयर किया जिनमें वो इस गाने पर डांस करते हुए खूब एंजॉय कर रहे हैं. जीका ने डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मैं भरतनाट्यम करने की कोशिश कर रहा हूं. जब जीका ये डांस वीडियो इंटरनेट पर आया तो कुछ ही समय में ये वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने जीका को गाने पर थिरकता देख लोगों ने खूब पसंद किया. जीका के इस डांस वीडियो पर 102K व्यूज आये. वहीं लोगों ने कमेंट में लिखा कि पहली बार में ही जीका ने भारतीय गानों पर कितना अच्छा डांस किया. इसके साथ ही लोगों ने जीका से और भी भारतीय गानों पर डांस वीडियो शेयर करने को कहा. 


जीका ने जिस भारतीय गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है. यह तमिल मूवी अलैपायुथे का गाना है, जिसको मणिरत्नम ने निर्देशित किया है और इसके म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान है. साथ ही इस गाने को श्रीनिवास, साधना सरगम और उस्ताद सुल्तान खान ने गाया है. इस मूवी में आरमाधवन और शालिनी ने एक्टिंग किया है.


ये भी पढ़ें:


UP पहुंचा महाराष्ट्र के लाउडस्पीकर विवाद का शोर, अलीगढ़-कासगंज में लाउडस्पीकर से किया गया हनुमान चालीसा का पाठ


Khargone Violence: कर्फ्यू से ठप पड़े खरगोन में अब अफवाहों का जोर, रात के वक्त पुलिस और पैरामिलिट्री को बढ़ानी पड़ी गश्त