भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. अधिकतर शादियों में एक न एक ऐसी घटनाएं जरूर देखने को मिलती हैं जो लोगों के मनोरंजन का काम करती हैं. ऐसा है एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे के गले में लटकती हुई नोटों की माला में से एक नोट पास में ही बैठा हुआ उसका एक दोस्त बड़ी ही सफाई के साथ चुरा लेता है.


वायरल वीडियो में हम देखते हैं कि एक दूल्हा जो चारपाई पर बैठा हुआ है, उसने अपने गले में नोटों की एक माला पहन रखी है. दूल्हे के चारों तरफ उसके घरवाले और दोस्त भी बैठे हुए हैं. उन्हीं में से दूल्हे के पास बैठा हुआ एक व्यक्ति नोटों की माला में से एक नोट बहुत ही सफाई के साथ चुरा लेता है. जबकि दूल्हे और पास में बैठे हुए लोगों को इस बात की भनक भी नहीं लग पाती.






दूल्हे के नोटों की माला से जब व्यक्ति नोट को चुरा रहा होता है तभी दूर बैठा एक शख्स कैमरे से इस पूरी घटना का वीडियो बना लेता है. दरअसल भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रस्मों का प्रचलन है, जिसके अनुसार शादियों में दूल्हे को फूलों की माला तो कहीं नोटों की माला पहनाई जाती है. इसी रस्म के अनुसार दूल्हे ने नोटों की माला पहन रखी थी. 


इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोगों से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. यूजर्स जमकर ये वीडियो देख मजे ले रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें –


खाने पर हाथ साफ करने के लिए डॉगी ने लगाया गजब का दिमाग, हैरान कर रहा वीडियो


पेट्रोल पंप पर चोरों पर भारी पड़ा इस शख्स का दांव, उल्टे पांव भागने को हुए मजबूर