Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो भावुक कर देने वाले होते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ दोस्त अपने साथी को मौत के मुंह से निकालकर लाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं और दोस्तों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी लगातार दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार गहरी खाई में गिरने के कगार पर है. वहीं, कुछ दोस्त कार में मौजूद शख्स को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. शख्स पर कार से निकलने की कोशिश कर रहा है. दोस्तों की मदद से शख्स कार से निकलने में कामयाब होता है. वहीं, कार गहरी खाई में गिर जाती है. यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है और दोस्तों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, "जिसके दोस्त साथ देने वाले हों, वहां से यमराज को भी खाली हाथ लौटना होगा."
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दोस्ती में यही ताकत है.' एक और यूजर ने लिखा, 'हैरान कर देने वाला वीडियो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'वीडियो बनाने वाले भी साथ देते तो गाड़ी भी बच जाती.'
ये भी पढ़ें-
Viral Video: ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटक ने गुंबद पर चढ़कर कर दी ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो