समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग, गाजियाबाद की दुकान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Viral Video: दुकान पर समोसा खाने आए तीन लोगों में से एक के समोसे में मेंढक की टांग पाई गई. जिसके बाद इन लोगों ने दुकान पर जमकर बवाल काटा. वीडियो आपके सामने है...
![समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग, गाजियाबाद की दुकान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल Frog leg was found in the samosa of a famous sweet shop in Ghaziabad video goes viral समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग, गाजियाबाद की दुकान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/299114e4bf330239bcc27432f52127de1726120278687855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अभय खंड में स्थित मिठाई की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्राहक को दुकान पर हंगामा करते दिखाया गया है, हंगामे की वजह परेशान करने वाली है और आपको भी हैरान परेशान कर सकती है. दरअसल, इस दुकान पर समोसा खाने आए तीन लोगों में से एक के समोसे में मेंढक की टांग पाई गई. जिसके बाद इन लोगों ने दुकान पर जमकर बवाल काटा.
समोसे में निकली मेंढक की टांग
दरअसल, वायरल वीडियो में जो आपको शख्स दिख रहा है वो न्याय खंड क्षेत्र के रहने वाले अमन शर्मा हैं, जो अपने कुछ दोस्तों के साथ अभय खंड स्थित मिठाई शॉप पर समोसा खाने पहुंचे थे. इस दौरान वो कुछ समोसे भी अपने दोस्तों के साथ वहां से पैक करा कर ले गए थे. जब उन्होंने समोसा खोला तो उनके होश फाख्ता हो गए. क्योंकि समोसे में मेंढक की टांग पड़ी हुई थी. जिसके बाद वो समोसे को उसी हालत में लेकर दुकान पर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते दुकान पर लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन दुकानदार के पास जवाब के नाम पर कुछ नहीं था.
In Ghaziabad, UP, a frog's leg was found inside a samosa. The case is of Bikaner Sweets. Police took the shopkeeper into custody. The food department sent samples for testing.
— amrish morajkar (@mogambokhushua) September 12, 2024
ससुरे पूरा मेंढक भी नहीं डाल सकते ?
हद है कंजूसी की 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/TmbzndZyUa
यह भी पढ़ें: 3*3 के ग्रिड में छिपी हुई है संख्या, जिसकी गणित अच्छी केवल वही दे सकता है जवाब
गलती से गिर गया होगा, बोला दुकानदार
दुकान पर हंगामे के दौरान लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को भी इसकी शिकायत दी. जिस पर दुकानदार कहने लगा कि यह सब गलती से हो गया होगा. इस पर एक शख्स ने कहा कि समोसे में मेंढक की टांग है, मसाले में जरूर पूरा मेंढक गिरा होगा. क्या तू खाएगा इस समोसे को. इसके बाद पुलिस के आने तक वहां हंगामा चलता रहा.
यह भी पढ़ें: Video: तीन साल की बच्ची ने गाया टाइटैनिक का गाना, अब तक देख चुके हैं 200 मिलियन लोग
मौके से न समोसा मिला न शिकायत, बोले खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें वह समोसा नहीं मिला, जिसमें मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगाया गया है. न शिकायत कर्ता उनके सामने आया और न ही कोई लिखित शिकायत दी गई. समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी. उधर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शांति भंग के आरोप में दुकानदार रामकेश का चालान भी किया गया है.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर उतरा व्हेल मछली जैसी शक्ल वाला प्लेन, देखते ही हैरान रह गए लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)