Frog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर हमें हैरानी भरे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें दिखाई दे रही चीजों पर कभी-कभी यूजर्स यकीन ही नहीं कर पाते हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मेढक (Frog) को मौत की सवारी करते देखा जा रहा है.


हमने अक्सर सोशल मीडिया कुछ लोगों को बड़े-बड़े खतरनाक काम करते देखा है. जिससे की वह खुद को डेयरडेविल साबित कर सके. ऐसा ही नजारा इन दिनों एक मेढक पेश कर रहा है. जिसे की वीडियो में एक विशालकाल सांप की पीछ पर बैठकर सवारी का आनंद लेते देखा जा रहा है.






सांप की सवारी करता दिखा मेढक


यह बात हम सभी जानते हैं कि सांप अक्सर बड़े ही चाव से मेढक को खाता है. ऐसे में अपनी ही मौत की पीठ पर बैठ कर सवारी का आनंद ले रहे मेढक को देख हर कोई काफी हैरान रह गया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स दंग रह गए हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को लूप में लगाकर देख रहे हैं और मेढक को बहादुर के साथ ही कम दिमाग वाला बता रहे हैं.


सोशल मीडिया पर छाया वीडियो


सोशल मीडिया (Social Media) पर फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार अपने फनी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स मेढक को सांप की सवारी करने के लिए बहादुर तो वहीं कुछ इसे मुर्ख बता रहे हैं. उनका कहना है कि किसी भी वक्त सांप उसे खा सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
समुद्र में डॉल्फिन को सर्फिंग करता देख आप भी सोचेंगे, असली Video है या एनिमेटेड फिल्म..!


पिकासो बनी बिल्लियां, अपनी मालकिन के लिए बनाई शानदार पेंटिंग, नहीं यकीन तो Video देख लें