Most Viral Moments Of Year 2024: साल 2024 अब खत्म होने की कगार पर है. साल 2025 दरवाजे के उस पार अब बस कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है. सोशल मीडिया पर पूरे साल कई ऐसे मोमेंट आए जो काफी हावी रहे. जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. लोगों ने जो एक दूसरे के साथ जो खूब शेयर भी किए है.


जिन्हें लेकर खूब मीम्स भी बनाए गए. तो वहीं कुछ ऐसे मोमेंट्स भी थे. जिसने करोड़ों लोगों को एकजुट किया. आज हम आपको बताएंगे राम मंदिर के शिलान्यास से लेकर वडा पाव गर्ल के बिग बॉस में जाने तक से लेकर अनंत अंबानी की शादी तक साल 2024 के इन्हीं सबसे वायरल मोमेंट्स के बारे में. 


अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास 






 


साल 2024 की शुरुआत बड़ी शानदार हुई थी. 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास किया. भगवान राम के सभी भक्तों और हिंदू धर्म में श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर था. राम लला की मूर्ति की अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके लिए अयोध्या में एक भव्य आयोजन किया गया था. जिसमें तकरीबन 7000 से ज्यादा देश के जाने माने लोगों ने शिरकत की थी.


यह भी पढ़ें: जब सांता क्लॉज गाने लगा हरे राम, हरे कृष्णा- वीडियो जमकर हो रहा वायरल


अनंत अंबानी की शादी






 


देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी भी साल 2024 में चर्चा का मुद्दा बनी रही. आनंद अंबानी की शादी में देश ही नहीं बल्कि विदेश के भी बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया. इसमें किम कार्दशियन से लेकर पॉप स्टार रिहाना, तो वहीं हॉलीवुड एक्टर और WWE सुपरस्टार जॉन सीना तक शामिल हुए थे. अनंत अंबानी की शादी के मोमेंट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. 


टीम इंडिया की T20 विश्व कप जीत






 


इस साल यूएस और कैरेबियन में टी20 विश्व कप 2024 खेला गया था. जिसका फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला गया थाय जिसमें भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर साल 2007 के बाद दूसरा टी20 विश्व कप जीता और साल 2013 के बाद अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत के खूब चर्चा रहे. महीनों तक देश ने टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट किया. 


यह भी पढ़ें: नॉर्थ इंडियंस को लेकर बेंगलुरु की लड़की ने कह दी ऐसी बात, शुरू हो गई बहस


ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन






 


टीम इस साल हुए पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. भारत ने इस साल एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. तो वहीं भारत के कई एथलीट्स ऐसे रहे जिन्होंने चौथे पायदान पर फिनिश किया यानी जो मेडल लेने से बस एक कदम दूर रहेगा. भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में पिछले ओलंपिक में गोल्ड के बाद सिल्वर जीता, तो मनु भाकर ने शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. इस साल ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की खूब चर्चा हुई. 


बिग बॉस में वड़ा पाव गर्ल






 


सोशल मीडिया कब किसको हीरो बना दे. कुछ नहीं कहा जा सकता. इस साल भी सोशल मीडिया ने दिल्ली की सड़कों पर वडा पाव बेचकर गुजारा करने वाली चंद्रिका दीक्षित को स्टार बना दिया. इससे न सिर्फ उनके वडा पाव की बिक्री बड़ी. बल्कि उन्हें बिग बॉस तक का बुलावा आ गया. बिग बॉस ओट सीजन 3 में चंद्रिका दीक्षित बहुत और कंटेस्टेंट जुड़ी थी. सोशल मीडिया पर यह मूमेंट भी काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा उन्हें लेकर बहुत से मीम्स भी सोशल मीडिया पर साल भर खूब वायरल हुए. 


यह भी पढ़ें: झाड़ू के साथ महिला बन गई चुड़ैल, लोगों को याद आ गया हैरी पॉटर