Trending News: समय के साथ तेजी से बदल रही दुनिया में अब लोगों का लाइफ स्टाइल भी बदल गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें नए-नए तरह के फूड्स आइटम देखने को मिलते हैं. वहीं कई शॉपकीपर पूरानी फेमस डिश में लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें से कई बार यह प्रयोग यूजर्स को पसंद नहीं आते हैं.


ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली से सामने आया है, जहां एक दुकान पर फेमस साउथ इंडियन फूड के साथ किया गया प्रयोग लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल फूड ब्लॉगर अर्जुन चौहान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें एक व्यक्ति को फ्रूट डोसा बनाते देखा जा सकता है. वहीं फ्रूट डोसा को देखते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़के दिख रहे हैं.






वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को फ्रूट डोसा बनाते देखा जा सकता है, वह सबसे पहले तवे पर डोसा बनाने के लिए घोल को डालता है, जिसके बाद वह उस पर ढेर सारा मक्खन लगाता दिख रहा है. जिसके बाद उसे पनीर, सॉस, मसाले और सूखे मेवों के साथ फलों को भी डालते देखा जा सकता है. जैसे ही शख्स डोसा को काट कर प्लेट में सर्व करता है तो उस पर वह कई फलों के टुकड़ों को भी उसके ऊपर गार्निश कर देता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: अनोखे डिजाइन वाले जूते का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखकर चौंके लोग


फिलहाल सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन से इस डिश को वियर्ड डिशेश की कैटेगरी में ही देखा जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर इसे सबसे बेकार डोसा बताया है.