Trending Video: जवानी का खून और हाथ में सुपर बाइक, हुड़दंग मचाने का इससे अच्छा कारण किसी नौजवान के पास हो ही नहीं सकता. अक्सर नौजवान अपनी जवानी के जोश में घर वालों से जिद करके सुपर बाइक ले लेते हैं और फिर इसे ऐसा रगड़ते हैं कि बाइक भी पनाह मांग जाती है. ऐसे में मलेशिया के एक पिता ने अपने बेटे की स्टंट की आदतों से तंग आकर उसकी बाइक को ही आग लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने वीडियो पर हैरानी जताई है तो कुछ ने इसे सही करार दिया है.
बेटे की हरकतों से परेशान पिता ने फूंक डाली बाइक
मलेशिया में एक पिता का गुस्सा उस वक्त परवान चढ़ गया जब उसने अपने बेटे की गलत हरकतों को देखा. अपने बेटे की हरकतों से पिता आहत था और उसने बेटे की बाइक को जलाने का फैसला ले लिया. आपको बता दें कि शख्स का बेटा अपनी बाइक को लेकर लापरवाह था, वह इसे तेज रफ्तार से चलाया करता था और स्टंट के वीडियो बनाया करता था. कई बार समझाने के बाद भी जब उसने मनमानी की तो पिता ने बाइक को ही बीच सड़क पर आग लगा दी. पिता अपने बेटे की लगातार खतरनाक आदतों और जान को जोखिम में डालने वाले शौक से काफी ज्यादा आहत था. जिसके बाद उसने जान के नुकसान से ज्यादा फायदा माल का नुकसान उठाने में देखा और बाइक को आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: छत से कूदे जाल में अटके महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग ले रहे मजे
मौत की खबर सुनने से अच्छा है बाइक ही जला डालूं
वीडियो में एक गुस्सेल बाप को सड़क किनारे जलती हुई बाइक के पास खड़े हुए देखा जा सकता है. वह अपनी गुस्सेल आवाज में अपने बेटे के प्रति निराशा और आग बबूला होता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि सड़क पर रेसिंग के दौरान उनके बेटे की मौत की खबर मिलने का डर उन्हें सताए इससे तो अच्छा है कि वह इस बाइक को ही जलाकर खाक कर दे. शख्स ने बाइक की लपटों की तरफ इशारा करके ये भी कहा कि इससे पहले कि मैं यह सुनूं कि मेरा बेटा मैट रेम्पिट रेस लगाते हुए मर गया है मैं खुद ही उसे इस बाइक से छुटकारा दिला देता हूं.
यह भी पढ़ें: बिल गेट्स की कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन गया डॉली चायवाला? जान लें क्या है वायरल हो रहे दावे का सच
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को Goody Malaysia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इस बाप को सलाम है. एक और यूजर ने लिखा....इसलिए कहते हैं बाप का गुस्सा तुम्हें सुरक्षित रखने के लिए होता है न कि जलील करने के लिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसने वही किया जो हर एक पिता को करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कनाडा में नौकर और वेटर बनने के लिए कतार में खड़े हजारों भारतीय छात्र, हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल