Stunt Video: आंखों पर काला चश्मा और बाइक से गजब का स्टंट, इसका स्वैग तो देखो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार स्टंट वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप बाइक के साथ स्टंट कर रहे युवक को देख अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
Funny Stunt Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब-क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देख या तो हमारा दिन बन जाता है और या फिर अच्छे खासे दिमाग की 'दही' हो जाती है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपको हंसी (Laugh) जरूर आएगी. यह वीडियो काफी मजेदार है.
इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में आए एक वीडियो ने हलचल मचा दी है. आपने सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियोज़ (Stunt Videos) तो बहुत सारे देखे होंगे. लोग वायरल होने के लिए क्या-क्या कर जाते हैं. अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक बिंदास स्टंटबाज़ दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये स्टंट वीडियो काफी अलग है. स्टंट कर रहे युवक के स्वैग का हर कोई फैन हो गया है. जितना मजेदार स्टंट है, उतना ही मजेदार और दिलचस्प स्टंट करने वाला शख्स है. आप देख सकते हैं कि बाइक स्टंट कर रहे इस युवक ने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है और गजब के फेस एक्सप्रेशन्स के साथ बाइक (Bike Stunt) को गोल-गोल घुमा रहा है.
नहीं रोक पाएंगे हंसी..!
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स बाइक पर बिना बैठे ही उसे गोल-गोल घुमा रहा है. काले चश्मे ने तो इस स्टंट में चार चांद लगा दिए हैं. इस युवक का स्वैग और स्टाइल सबसे अनोखा है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे ये स्टंट वीडियो देख हंसी ना आए. वाकई में यह वीडियो काफी मजेदार है.
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर vinay_sharma9871 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 16 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक कई मिलियन लोग देख चुके हैं. 6.73 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो का कैप्शन भी काफी मजेदार है. लिखा है- 'मैं सोच रहा हूं कि ये किसे इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है.'
ये भी पढ़ें- Trending: भारत की अंजली और पाकिस्तान की सूफी ने एक दूसरे को चुन लिया जीवनसाथी! पढ़ें इनके प्यार की दास्तान
ये भी पढ़ें- Viral Photos: अंटार्कटिका में अचानक गुलाबी रंग का हो गया आसमान, देखिए प्रकृति का अद्भुत नज़ारा