Trending Video Of Monkey: जानवरों में बंदर को सबसे ज्यादा बुद्धिमान जानवर माना जाता है. ये ज्यादातर इंसानों के आस-पास के स्थानों में घूमते और रहते पाए जाते हैं. यही वजह है कि ये जानवर इंसानों की रोजमर्रा की कई बातों से कुछ-कुछ वाकिफ होते हैं. हालांकि, हमारी कुछ तकनीक और फैशन इन्हें कभी-कभी अचंभित भी कर देते हैं. बिलकुल वैसे ही जैसे इस वीडियो में दिखाई देता है जिसमें एक बंदर आदमी की हेयर स्टाइल देखकर बेहोश हो जाता है.
इस मजेदार वीडियो में एक बंदर को अच्छी तरह से तैयार होकर सोफे पर एक आदमी के साथ बैठे देखा जा सकता है. ये आदमी एक टोपी पहने वीडियो में नजर आ रहा है. बंदर आदमी को सांत्वना दे रहा है और उसकी पीठ थपथपा रहा है. तभी आचनक ये आदमी अपने सिर से टोपी हटाता है जिसकी वजह से उसके अजीबोगरीब बाल दिखने लगते हैं जिसे देखकर बंदर डर जाता है.
वीडियो देखें:
मजेदार वीडियो आया यूजर्स को पसंद
ये एक पुराना वीडियो है जिसे इंस्टाग्राम पर 'animals.hilarious' नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को मूल रूप से 'यूरियाटोमोकी' नाम के एक यूजर ने टिकटॉक (TikTok) पर पोस्ट किया गया था. अब इस इंस्टाग्राम रील को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 65k यूजर्स से मिले लाइक्स के साथ ये क्लिप वायरल हो गई है. आदमी की हेयर स्टाइल देखने के बाद आए बंदर के चौंकाने वाले रिएक्शन ने यूजर्स को हंसा-हंसा कर पागल कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: बच्ची और घोड़े की दोस्ती ने जीता यूजर्स का दिल, वायरल हुआ वीडियो
Viral: पाक सेना ने बजाया सिद्धू मूसेवाला का गाना, भारतीय जवानों ने किया जमकर डांस