सूमो पहलवान का डांस देखा है कभी? हंसा-हंसाकर पागल कर देगा ये Video
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सूमो पहलवान समुद्र किनारे अचानक डांस करने लगता है. मगर उसका डांस किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा.
Funny Dance Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो स्क्रीन पर डांसिंग वीडियो सबसे ज्यादा सामने आते होंगे. इसमें कोई-कोई डांस परफॉर्म तो इतना जबरदस्त होता है कि उसे जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता है. कुछ दिन पहले एक ऐसी ही पाकिस्तानी लड़की का डांस वीडियो जमकर देखा गया. उस वीडियो ने पाकिस्तान के साथ भारत में भी धूम मचा दी. पाकिस्तानी लड़की का डांस वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर करोड़ों देखा गया.
सूमो पहलवान ने किया डांस
मगर हम यहां एक ऐसे शख्स की बात कर रहे हैं जिसका डांस बहुत कम लोगों ने देखा होगा. दरअसल डांस वीडियो एक सूमो पहलान से जुड़ा है, जो वजन में बहुत भारी होने के बावजूद खुलकर डांस करता है. किसी सूमो पहलवान की तरह नजर आ रहा ये शख्स ऐसा डांस करता है कि हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है.
चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बीच पर घूमने पहुंचा है. शुरुआत में सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी उसके अंदर मानो माइकल जैक्सन की आत्मा समा गई हो. वो अचानक डांस करने लगा. डांस के दौरान वो जमकर कमर मटकाता है और हाथ से भी डांस मूव्स करता है. हालांकि उसके डांस के बीच पेट खूब इधर-उधर हिलता है, जिसे देखकर खूब हंसी आती है.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि शख्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद आया है. वीडियो इंस्टाग्राम पर patiale_wale_chacha_ji हैंडल से भी शेयर किया गया है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.