Video: दूल्हे ने किया दुृल्हन के लिए ऐसा डांस...देखकर नहीं रुकेगी हंसी, लोग बोले- मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए
Viral Video: शादी समारोह में दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए डांस करता दिखाई दे रहा है. जिसे लेकर यूजर्स दूल्हे को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. अपने डांस के लिए दूल्हे को अब ट्रोल होना पड़ रहा है.
![Video: दूल्हे ने किया दुृल्हन के लिए ऐसा डांस...देखकर नहीं रुकेगी हंसी, लोग बोले- मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए Funny dance video of groom danced vigorously in front of his bride video viral Video: दूल्हे ने किया दुृल्हन के लिए ऐसा डांस...देखकर नहीं रुकेगी हंसी, लोग बोले- मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/e9340a79e256dfba9c3a4f887f041f831714544609169855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: शादी ब्याह का माहौल चल रहा है. ऐसे में कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शादी ब्याह की ऐसे शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखकर आपको हंसी आती होगी. किसी वीडियो में दूल्हा दुल्हन के साथ डांस करता दिख रहा होता है तो किसी में दुल्हन का भाई अजीब तरह से डांस कर रहा होता है. कुछ लोग तो शादी ब्याह में ऐसे डांस करते हैं कि उन्हें होश भी नहीं रहता कि लोग उन्हें कैसे जज कर रहे होते हैं. फिर इनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते हैं और यूजर्स भी इसके खूब मजे लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने डांस कर रहा है,यह डांस आपको एंटरटेन भी कर सकता है और ऑफेंड भी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए डांस करता दिखाई दे रहा है. जिसे लेकर यूजर्स दूल्हे को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. दूल्हा, दुल्हन के लिए तेनु लेके मैं जावंगा गाने पर एक दम अपने में खो कर डांस कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे के कॉन्फिडेंस की दाद दे रहे हैं. दूल्हा डांस कर रहा है और दुल्हन खड़े खड़े उसे देख रही है. बाकी के रिश्तेदार भी दूल्हे की वीडियो बनाने में मशगूल दिखाई दे रहे हैं.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
वीडियो को nunna_memer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 लाख 57 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पसंदीदा औरत के लिए मर्द कुछ भी कर सकता है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए लाइफ में बस. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...नाच ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है.
यह भी पढ़ें: Video: चेकिंग के लिए रोका तो शख्स ने पुलिसवाले के मुक्के मारने कर दिए शुरू... देखें वायरल वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)