Funny Fight Video: ऐसी लड़ाई शायद ही कभी देखी होगी... एक के बाद खुद ही गिर गए लड़के, कोई किसी को नहीं मार पाया!
Funny Fight Video: इस वीडियो में दिख रहा है कि बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक घर के बाहर रुके होते हैं. इतने में दो लोगों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है.
![Funny Fight Video: ऐसी लड़ाई शायद ही कभी देखी होगी... एक के बाद खुद ही गिर गए लड़के, कोई किसी को नहीं मार पाया! Funny Fight Video viral two people fight third man injured in attack Funny Fight Video: ऐसी लड़ाई शायद ही कभी देखी होगी... एक के बाद खुद ही गिर गए लड़के, कोई किसी को नहीं मार पाया!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/15d51df84edfd5353a597540f63348a41687072725745708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Fight Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना फनी है कि आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल इस वीडियो में दो लोग झगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख के ऐसा लग रहा है कि इस वीडियो में एक शख्स ने शराब पी रखी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं. इस वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है कि किसी मामूली बात पर दो लोगों में लड़ाई स्टार्ट हुई हो.
लड़ाई का फनी वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आदमी हाथ में कुछ सामान लिए एक घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है. उस घर के बाहर खड़े दूसरे आदमी ने उसे कुछ कहा जिसके बाद पहला आदमी हाथ में रखा सामान नीचे रख देता है और फिर उससे लड़ने के लिए आगे बढ़ता है. जैसे ही पहला व्यक्ति उस पर हमला करने की कोशिश करता है वह फिसल कर गिर जाता है.
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) June 18, 2023
इतना ही नहीं खुद हमला होते देख दूसरे व्यक्ति ने भी फिल्मी अंदाज में उसको पैर से मारने की कोशिश की. यहां मजेदार चीज ये हुई कि जब दूसरा आदमी पैर से पहले आदमी पर हमला किया तो वहां खड़े तीसरे आदमी को उसके पैर से चोट लग गई. ये सब होने के दौरान दूसरा व्यक्ति नीचे जमीन पर गिरा जाता है और फिर अचानक लड़ाई खत्म हो जाती है.
यूजर्स कर रहे लगातार कमेंट
दरअसल जहां का यह वीडियो है उसमें दिख रहा है कि वहां बारिश हो रही है. इस वजह से लोग उस घर के बाहर रुक कर बारिश के बंद होने का इंतजार कर रहे थे. एक बार इस वीडियो को देखने के बाद आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे. यह वीडियो के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: गाय का यह फनी वीडियो देख इंजीनियर भी करेंगे सलाम, खूंटे को ऐसे उखाड़ा कि आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)