सेहतमंद रहना है तो हंसना सीख लें. आपकी एक मुस्कान शरीर से कई बीमारियों को दूर भगा सकती है. हंसते-खिलखिलाते लोग सभी को पसंद आते हैं ऐसे लोग अपनी समस्याओं को तो दूर भगाते ही हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी खुश कर देते हैं. योग और नेचुरोपैथी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हंसना शरीर के लिए किसी दवा से कम नहीं है. योग में हास्यासन होता है जिसमें खूब जोर-जोर से हंसना होता है. आपने अक्सर योग सेंटर या पार्क में सुबह योग करने वाले लोगों को ठहाके लगाते हुए देखा होगा. आज हम आपको कुछ मजेदार चुटकुले सुनाकर हंसाने आए हैं, जिससे आपकी तबियत खुश हो जाएगी.



पिता अपने बड़े बेटे से- जा मेरे लिए एकत ग्लास पानी ले आ.


बड़ा बेटा पिता से- मुझे आलस आ रहे हैं थोड़ी देर बाद लाऊंगा.


इतने में छोटा बेटा अपने पिता से बोलता है, " पापा बड़े भय्या तो हैं ही बेशर्म, आप खुद ही उठकर पानी ले लीजिए और एक ग्लास मेरे लिए भी ले आना.


पिता अभी तक सदमे में हैं.


 



टीचर- इतने दिन कहां थे स्कूल क्यों नहीं आ रहे थे


पप्पू- मैडम मुझे बर्ड फ्लू हो गया था.


टीचर- बेवकूफ बर्ड फ्लू पक्षियों में होता है इंसानो में नहीं.


पप्पू- मैडम रोज तो आप मुर्गा बना देती हो, इंसान रहने ही कहां दिया है आपने.


पप्पू की बात सुन मैडम की भी हंसी छूट गई.



 


पप्पू- मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा
ना तो कोई खिड़की है और ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए.
वेटर- लेकिन सर ये तो.....
पप्पू- नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो.
वेटर- अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है.


यह भी पढ़ें: आपकी एक हंसी कई बीमारियों को दूर भगा सकती है, जानिए हंसना क्यों है जरूरी