Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. अगर आप हर सुबह और शाम हंसते रहेंगे तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक, आपके आसपास घूमेगी नहीं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लाए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसी से भरपूर हो जाएंगे. हंसने से आपके शरीर की सभी इंद्रियां स्वस्थ रहती है, और दिनभर एक पॉजिटिव एनर्जी आपके साथ सफर करती है. कहते हैं कि सुबह की शुरूआत तो हंसने के साथ ही करनी चाहिए. आइए आपको कुछ ताजा जोक्स से रूबरू करवाते हैं.



डॉक्टर- आपका बेटा पागल कैसे हुआ


पिता- ये पहले जनरल डिब्बे में सफर किया करता था.


डॉक्टर- तो इसमें कौनसी नई बात है.


पिता- जनरल डिब्बे में सभी इससे कहते थे, थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको. बस तभी से ये खिसक गया.



टीचर- बच्चों बताओ अगर रात को मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए


बच्चे- मैडम खुजाकर चुपचाप सो जाना चाहिए.


टीचर- क्यों?


बच्चे- क्योंकि आप कोई रजनीकांत नहीं हो जो मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.


 


गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?


बॉयफ्रेंड-बिल्कुल नहीं


गर्लफ्रेंड-क्यों?


बॉयफ्रेंड- मैं रोज हनुमान चालिसा पढ़कर सोता हूं.


 


एक शख्स शराब पीकर अपनी गर्लफ्रेंड के गम में 1 घंटे रोया.


नशा उतरने के बाद उसे ख्याल आया कि उसकी तो कोई गर्लफ्रेंड ही नहीं है.


फिर गर्लफ्रेंड ना होने के गम में 2 घंटे रोया.


 


टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??

गप्पू- सर चोर होते है!

टीचर – वो कैसे??

गप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है.


 


टीचर- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए


इतने में पप्पू खड़ा हो गया


टीचर- अच्छा तुम बेवकूफ हो?


पप्पू- नहीं मैडम आप अकेले खड़ी अच्छी नहीं लग रही थीं.


यह भी पढ़े: Funny Jokes: अगर मैं एक पक्षी होती तो क्या होती, टीचर के इस सवाल का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी