Hindi Joke: आदिवासी को जंगल मे मिला शीशा और फिर, पढ़ें मजेदार जोक्स
Hindi joke: वेडिंग ओर वैल्डिंग का अंतर जाने जोक सुनकर आप हंसते हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे, तो चलिए आपके लिए पेश है मजेदार और खतरनाक हिंदी जोक्स.
![Hindi Joke: आदिवासी को जंगल मे मिला शीशा और फिर, पढ़ें मजेदार जोक्स Funny jokes: Laughter makes your life smooth and we are here to make your life stress free Hindi Joke: आदिवासी को जंगल मे मिला शीशा और फिर, पढ़ें मजेदार जोक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/4b265154272142a8102be9a228ce5b0b1720268634066855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेल्डिंग” और “वेडिंग” में क्या है फर्क है..?
दरअसल “वेल्डिंग” में पहले चिंगारी निकलती है और फिर हमेशा के लिए गठबंधन हो जाता है.
लेकिन “वेडिंग” में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर चिंगारियां निकलती रहती हैं.
गर्लफ्रेंड – हैलो क्या कर रहे हो ?
.
बॉयफ्रेंड – पैसे जोड़ रहा हूँ !
.
गर्लफ्रेंड – अरे वाह .. मेरे नए फोन के लिए पैसे जोड़ रहे हो ना.. कितने अच्छे हो तुम
.
.
बॉयफ्रेंड – 100 रुपए का नोट फट गया है
उसको जोड़ रहा हूँ
टेप लगाकर
क्वाटर के लिए
“मां अपने तोतले बेटे से बोली: बेटा
आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं,
तुम वहां बोलना मत, वरना ये लोग भी
मना कर देंगे।
बेटाः थीत है।
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय
लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला,
“दलम है दलम है।
लड़की तुरंत बोली, अरे फूत माल
फूत माल!
माँ आधी रात को कमरे में आके बोली- बेटा तुझे पता है, पेट्रोल सस्ता हो गया है?
.
मै – हाँ माँ …फिर?
.
माँ – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा.
.
नहीं तो तेरे इसी फ़ोन पे पेट्रोल डाल के आग लगा दूँगी.
संता अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू :- बस अंकल,
इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
लड़की : मैं अपने पापा की परी हूं
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं
लड़की : पारा..? ये क्या है?
लड़का : मुझे देखते ही
उनका पारा चढ़ जाता है.
एक आदिवासी अपने परिवार के साथ जंगल में
रहता था….
उसने और उसके परिवार ने कभी आईना नहीं
देखा था …
एक दिन जंगल में उसे शीशा मिल गया…
उसमें खुद को देखकर समझा कि उसके बाप की
तस्वीर है…
और वो उसे अपने घर ले गया और रोज बातें
करने लगा…
उसकी बीवी को शक़ हुआ…
एक दिन जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ
था तब उसने वो शीशा निकाल.
खुद अपनी शक्ल देखकर बोली
“अच्छा… तो ये है वो कलमुँही
जिस से मेरा पति रोज़ बातें करता है’
उसने शीशा अपनी सास को दिखाया,
तो सास बोली :
“चिंता मत कर…शुक्र मना…बुड्डी है,
जल्दी ही मर जाएगी”
यह भी पढ़ें: Video: वीडियो में दिखाया गया कैसे बनती है लाल चींटियों की चटनी, इतने मिलियन हो गए व्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)