Mumbai Weather Memes: इन दिनों पूरा भारत कड़ाके की सर्दी झेल रहा है. ऐसे में मुंबई के तापमान भी जरा गिरावट दर्ज की गई है. मुंबई में समंदर होने के कारण यहां ना बहुत ज्यादा सर्दी होती है और ना बहुत ज्यादा गर्मी में मौसम बदलता है. जरा पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है तो वहीं मुंबई में अभी तक 6 डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. यहां हल्की सी सर्दी में भी लोग तमाम मोटी जैकेट्स निकाल लेते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. 


मौसम विभान के अनुमान के अनुसार मुंबई में रात में पारा करीब 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई थी. इसी तापमान को देखते हुए नेटिजंस मुंबई के लोगों की खिल्ली उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई का मौसम देखकर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं. ये मीम्स इतने मजेदार हैं कि हर जगह वायरल हो गए हैं.


यहां देखिए कुछ ऐसे ही मजेदर मीम्स:  


































वायरल हो रहे इन मीम्स की बात करें तो एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा कि अबकी बार जैसी सर्दी पड़ रही है उसे देखकर तो लगता है कि इस बार मुंबई में बर्फ न पड़ जाए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुंबई वालों को जमाने बाद महसूस हो रहा है कि आखिर सर्दी कैसी होती है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने मजेदार मीम्स के जरिए मुंबई के मौसम पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई.


ये भी पढ़ें: 


Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था शख्स, फिसला पैर और फिर...


Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप