Watch : खाना खा रहे एक शख्स से एक लड़के ने कर दी ऐसी फरमाइश, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
Viral Video : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का रेस्टोरेंट में खाना खा रहे एक शख्स से कुछ ऐसी चीज मांगता है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी.
![Watch : खाना खा रहे एक शख्स से एक लड़के ने कर दी ऐसी फरमाइश, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी funny video from restaurant, a man shocked when a boy asked something special to him Watch : खाना खा रहे एक शख्स से एक लड़के ने कर दी ऐसी फरमाइश, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/7d63cf01c0775eeaebeee2cc463dbae8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से एक फनी वीडियो (Funny Video) आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसा ही एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो कुछ होता है, उसे देखकर शुरू में तो लोग सस्पेंस में रहते हैं. उन्हें हर सीन पर इंतजार रहता है कि अब आगे क्या होगा. अंत में जाकर इस वीडियो में जो उनके सामने आता है, उसे देखकर लोग जमकर हंस रहे हैं. चलिए फिर आपको दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक रेस्टोरेंट का बैकग्राउंड है. एक लड़का रेस्टोरेंट (Restaurant) में बैठकर खाना खा रहा है. इस बीच एक अन्य लड़का रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा है और ग्लास डोर से चिपककर अंदर खाना खा रहे लड़के को निहारता रहता है. खाना खा रहा लड़का अपने सामने टेबल पर रखे सभी फूड आइटम (Food Item) को एक-एक बार करके उसे ऑफर करता है, लेकिन वह उन सबको लेने से मना कर देता है. इसके बाद खाना खा रहा लड़का पर्स निकालकर उसे पैसे ऑफर करता है, लेकिन हैरानी का बात ये है कि वह पैसे लेने से भी इंकार कर देता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Instagram New Feature : अब Instagram से ही रख पाएंगे नजर, किन लोगों ने Facebook पर देखा आपका क्रॉस पोस्ट
हर कोई हैरान
बाहर खड़े लड़के द्वारा कोई भी चीज लेने से इंकार करने पर खाना खा रहा लड़का (Boy) परेशान हो जाता है और वह इशारों में पूछ देता है कि ‘जब ये सब नहीं चाहिए तो आखिर तुम्हें क्या चाहिए’. इस पर बाहर खड़ा लड़का जो इशारे करता है उसे देखकर हर कोई दंग हो जा रहा है और बाद में खूब खिलखिलाकर हंस रहा है. दरअसल बाहर खड़ा लड़का ‘तो फिर क्या लोगे’ पूछने पर खाना खाने वाले लड़के की दोस्त की तरफ इशारा करता है और उसे देने की बात कहता है. यह देखकर वह लड़का और उसके साथ बैठी लड़की भी शॉक्ड हो जाती है.
ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab A8 भारत में लॉन्च, 7040mAh की है बैटरी, ऐसे पाएं ₹2,000 की छूट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)