Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के कई वीडियो (Animal Video) सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखना हर कोई काफी पसंद करता है. हाल ही के दिनों में जानवरों के कुछ दिल जीत लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते देखे गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों बंदरों के एक दल का भी सामने आया है, जिसमें एक पार्क के अंदर बंदरों (MOnkey) को मस्ती करते देखा गया है.


सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे एक वीडियो में बंदरों के एक दल को देखा जा रहा है. जो बच्चों के एक पार्क में पहुंचकर मस्तीभरे पल बिता रहा है. वीडियो में बंदरों को झुले पर सरकते हुए उसका आनंद लेते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदरों की मस्ती को देख यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.






वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जहां इसे लाखों की तादाद में व्यूज मिल रहे हैं. एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए बंदरों के इस मस्ती भरे वीडियो को एक लाख 66 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं वहीं 7 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो में बंदरों को झूला झूलते देखा जा रहा है.


फिलहाल गार्डन में मौज करते बंदरों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे कई यूजर्स लूप में देखते नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स इस पर अपने दिल जीत लेने वाले रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'ये वीडियो उन लोगों के लिए हैं जो समझते हैं जंवर उनके ऊपर के लिए हैं'. एक अन्य ने लिखा 'चालकी और नकलची में सबसे आगे'.


यह भी पढ़ेंः Video: जुगाड़ लगाकर बैल गाड़ी से जोड़ी कार