Video: 'प्यारी पड़ोसन' ने पूछा- एक किस के बाद क्या होता है?, पड़ोसी की बीवी ने दे दी ऐसी सीख
Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पति पत्नी और पड़ोसन की कॉमेडी दिखाई गई है. आइए आपको बताते हैं इस मजेदार वीडियो के बारे में.
![Video: 'प्यारी पड़ोसन' ने पूछा- एक किस के बाद क्या होता है?, पड़ोसी की बीवी ने दे दी ऐसी सीख Funny video proved costly for a man to talk to his neighbor when his wife caught him red handed Video: 'प्यारी पड़ोसन' ने पूछा- एक किस के बाद क्या होता है?, पड़ोसी की बीवी ने दे दी ऐसी सीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/4a8f0f6331df3b4616d589dab88d6bbd1718520544177855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां इंसान को कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता. इंसान कितना ही अकेला और मायूस हो सोशल मीडिया उसे हंसाने का कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेता है. कई सारे फनी वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल होते हैं जिन्हें देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाते होंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पति पत्नी और पड़ोसन की कॉमेडी दिखाई गई है. आइए आपको बताते हैं इस मजेदार वीडियो के बारे में.
मार खाते खाते बचा पति
दरअसल, सोशल मीडिया एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पति की अपनी पत्नी से शामत आते आते बच गई. लेकिन पत्नी की कम अक्ली की वजह से पति बच जाता है. वीडियो में शख्स बर्तन धो रहा है, इतने में उसका फोन बजता है और पत्नी फोन उठाकर स्पीकर पर रख देती है. इतने में फोन से उनकी पड़ोसन की आवाज आती है और वो शख्स को फ्लर्ट करने लगती है. फ्लर्ट करते हुए पड़ोसन शख्स से पूछती है कि एक किस के बाद क्या होता है. पति घबराकर कुछ कहता इससे पहले शख्स की पत्नी कहती है कि बहन जी इक्कीस के बाद बाईस आता है. इतनी सी बात पूछने के लिए आप मेरे पति को क्यों परेशान कर रही हो. ये सब सुनकर पति भी राहत की सांस लेता है और फोन रख देता है. बीवी इतनी मासूम होती है कि वो कहती है ये पड़ोसन आपसे गिनती क्यों सीखना चाहती है. आप भी जब वीडियो देखेंगे तो आपकी भी हंसी निकल जाएगी.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Muneeb Hasan Khan नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 32 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...गजब का खौफ है बीवी का भाई. एक और यूजर ने लिखा...बीवी अगर ऐसी हो तो पड़ोसन पटाने में कैसी शर्म. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई आज मार खाते खाते बच गया.
यह भी पढ़ें: Video: रेस्तरां में पार्टी के लिए मंगाया खाना, पर मुंह तक नहीं पहुंचा निवाला, मौत ने बना लिया शिकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)