Funny Video: Funny Video: गर्लफ्रेंड के सामने गलती कर गया प्रेमी, फिर ऐसे गिर पड़ा... जिसने वीडियो देखा, वो ही हंस रहा है
Funny Video: कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेमिका की मदद के चक्कर में प्रेमी ऐसी गलती कर गया कि बेचारा हंसी का पात्र बन गया.
Funny Video: कहते हैं जब इंसान प्यार में होता है तो अपने प्रेमिका या प्रेमिका के लिए कुछ भी कर जाता है. वो उसकी बेहद फ्रिक करता है और उसे किसी भी चीज की कमी नहीं होने देता. इसमें प्रेमी तो दो कदम आगे रहता है. वो अपनी प्रेमिका के लिए चांद-तारे तक तोड़ने के वादे कर देता है. प्रेमिका को थोड़ी सी भी मुश्किल हो तुरंत उसकी मदद के लिए सामने खड़ा हो जाता है. सोशल मीडिया की दुनिया में भी ऐसे हजारों वीडियो मौजूद हैं जब प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए कुछ भी कर जाता है.
प्रेमिका के सामने प्रेमी से हुई गलती
मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल इस बार अपनी प्रेमिका की मदद के चक्कर में प्रेमी ऐसी गलती कर गया कि बेचारा नीचे ही गिर पड़ा. उसकी ऐसी हालत देखकर शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा. दरअसल सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को बोट की सवारी कराने पहुंचा था. इसमें प्रेमी तो बोट पर आराम से चढ़ गया. अब जब प्रेमिका खुद से बोट पर नहीं चढ़ पाई तो प्रेमी तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आ गया.
देखा जा सकता है कि शख्स प्रेमिका के करीब पहुंचा और अपना हाथ आगे बढ़ा दिया. अब प्रेमिका ने भी उसका हाथ थामा और बोट पर ऊपर चढ़ने लगी. मगर इससे पहले की वो ऊपर चढ़ पाती तभी शख्स का बैलेंस बिगड़ गया और बेचारा धड़ाम से पानी में गिर पड़ा. मजेदार है कि लड़की प्रेमी को नीचे गिरता देख तुरंत बोट के किनारे को पकड़कर लटक गई. इधर पानी में गिरने के बाद भी प्रेमी दोबारा उठ खड़ा हुआ और फिर से प्रेमिका की बोट पर चढ़ने में मदद करने लगा.
देखिए मजेदार वीडियो
View this post on Instagram
प्रेमिका और प्रेमिका का ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर thejusticmemes नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी देखें- Video: जब चीते ने कर दिया एक बड़े से मगरमच्छ का शिकार, हिला देगा आगे का नजारा