Plane Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कह नहीं सकतें. सोशल मीडिया पर आए दिन खतरनाक स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो देखने में मजा आता है तो कुछ वीडियो को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर वाकई में यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है क्या? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है जो धरती पर हुए किसी स्टंट का नहीं बल्कि आसमान की ऊंचाई में हुए स्टंट का है. वीडियो में दो पैसेंजर प्लेन एक दूसरे से रेस लगाते हुए दिख रहे है. सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यह सच है.
यह भी पढ़ें: Watch: भूकंप के तेज झटकों के बीच अपनी जान नहीं, शराब की बोतलें बचाते दिखा ये शख्स, वीडियो वायरल
दो पैसेंजर प्लेन ने लगाई रेस
वीडियो में देखने से पता चल रहा है कि वीडियो को प्लेन के अंदर बैठे किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया है और प्लेन की खिड़की से एक और प्लेन भी आसमान में नजर आ रहा है. वीडियो में कैप्टन को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘लेडीज एंड जेंटलमैन…मैं आपका कैप्टन बोल रहा हूं. अगर आप प्लेन की दाईं ओर देखेंगे, तो आपको फ्लाइट 198 दिखेगी. आपको बता दें कि ये हमें एक रेस के लिए चुनौती दे रही है. मैंने सीटबेल्ट साइन ऑप्शन को चालू कर दिया है. अब यह रेस असल में होने वाली है.’
देखें वीडियो:
वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 27.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.