Funny Viral Video of Chimpanzee: सर्दियों का मौसम (Winter Season) चल रहा है. ऐसे में हर कोई चाय पीना बहुत पसंद करता है. लोगों के दिन की शुरुआत बिना चाय के नहीं होती है. बहुत से लोग तो खुद को सर्दी से बचाने के लिए दिनभर में कई कप चाय पी जाते हैं. वैसे आपने इंसानों को चाय पीते तो खूब देखा होगा लेकिन, क्या किसी चिंपांजी को चाय (Chimpanzee Drinking Tea) पीते देखा है. जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा. आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चिंपांजी (Chimpanzee) का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह मजेदार ढंग से चाय पीने की कोशिश कर रहा है. इसका यह बेहद जुदा और अलग अंदाज देखकर हर किसी को हंसी आ जाए.
आमतौर पर चाय जब बिल्कुल छन कर आती है तो बहुत गर्म रहती है. होंठ या मुंह जल न जाएं इसके लिए लोग चाय फूंक-फूंक कर पीते हैं. लेकिन, क्या आपने किसी चिंपांजी को ऐसा करते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video Social Media) हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिंपांजी बड़े मजे से बैठकर चाय पीने की कोशिश कर रहा हैं. चाय का एक सिप लेते ही उसके होंठ जल जाते हैं. इसके बाद बड़े फनी अंदाज में वह चाय पर फूंक मारकर उसे ठंडा करने की कोशिश करता हैं. इसके बाद वह फिर से चाय पीने की कोशिश करता है. ऐसा करने के कारण उसका मुंह जलता नहीं और उसे चाय का स्वाद भी मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: Trending News: दोस्तों के साथ इस तरह के Club में पार्टी करना लड़के को पड़ गया भारी, मंगेतर ने तोड़ दी शादी!
देखें वायरल वीडियो-
आपको बता दें कि चिंपांजी (Chimpanzee) का यह बेहद मजेदार और क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) ट्विटर (Twitter) पर @buitengebieden_ नाम की आईडी द्वारा शेयर किया गया है. इस 217 K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने बड़े मजाकिया अंदाज में लिखा, 'बस मुझे एक बिस्किट दे दो और मैं उसे अपनी चाय में डुबो सकता हूं.'
ये भी पढ़ें: Trending News: मरीज के ज्यादा बीमार होने पर नर्स ने लिया उसके डॉगी को गोद, पेश की मानवता की मिसाल!