Funny Viral Video: चोरी करने के बाद नजर गई कैमरे पर, इसके बाद चोर ने जो किया देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!
Funny Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर CCTV Camera देखकर पैकेट को वापस उसी जगह पर रख देता है. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर tyrese नाम के अंकाउट से शेयर किया गया है.
![Funny Viral Video: चोरी करने के बाद नजर गई कैमरे पर, इसके बाद चोर ने जो किया देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप! Funny Viral Video on social media a man theft in shopping store then do this funny act Funny Viral Video: चोरी करने के बाद नजर गई कैमरे पर, इसके बाद चोर ने जो किया देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/46b3b353ec531a81ae5a39262053a846_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Viral Video of Thief: सोशल मीडिया (Social Media) कि दुनिया बहुत अजीब है. यहां कब क्या वायरल (Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. वैसे तो दुनिया में हजारों की संख्या में चोरी की घटनाएं होती है. लेकिन, आजकल सोशल मीडिया पर चोरी की ऐसी घटना वायरल (Social Media Viral Video) हो रही है जिसे देखकर गुस्सा आने के बजाए आपको हंसी (Funny Viral Video) आ जाएगी. लोग चोरों की पहचान करने के लिए आजकल घरों, ऑफिस और कई स्टोर में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाकर रखते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा है कि आप अपना पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या है इस वीडियो में.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टोर है जहां बहुत सी चीजें रखी हैं. तभी वहां एक चोर आता है. वह स्टोर में से चुपचाप एक सामान उठा लेता है और आगे बढ़ने लगता है. तभी उसकी नजर ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) पर पड़ती है. चोर सतर्क हो जाता है और फिर ब्रेक डांस करने लगता है. अपने टीशर्ट में छुपे पैकेट को निकालकर ब्रेक डांस (Breakdance) करता हुआ चोर वापस रख देता है. इस वीडियो को देखकर किसी की भी हंसी निकल जाएंगी.
देखें वायरल वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर CCTV Camera देखकर पैकेट को वापस उसी जगह पर रख देता है. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर tyrese नाम के अंकाउट से शेयर किया गया है. यह 16 सेकेंड का वीडियो वायरल हो चुका है. इसे अब तक 6 लाख 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को देखकर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
डेट पर जाने से लड़की ने किया मना तो लड़के ने मांगे कॉफी के पैसे, जानें क्या है दिलचस्प मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)