Funny Video: पढ़ाई करने का मस्त लॉजिक खोजा इस बच्चे ने, Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगें लोटपोट
Funny Viral Video: वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लास के बीच में बैठा ये बच्चा बिना किसी फिक्र या परवाह के अपने अंदाज में जल्दी-जल्दी से किताब में लिखा सब कुछ उठाकर अपने सिर पर डालने लगता है.
![Funny Video: पढ़ाई करने का मस्त लॉजिक खोजा इस बच्चे ने, Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगें लोटपोट Funny viral video on social media of child special way to study in class Funny Video: पढ़ाई करने का मस्त लॉजिक खोजा इस बच्चे ने, Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगें लोटपोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/e5f9b85609aa822c1964033b45bee7391687067507676708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Class Room Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. अक्सर बच्चों के मासूमियत भरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्चा क्लास में बैठकर एक अलग अंदाज में पढ़ाई कर रहा है.
बच्चे के पढ़ने का वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लास में बैठा एक बच्चा किताब खोलकर उसमें जो भी लिखा है उसे दोनों हाथ से समेटकर अपने सिर में डाल रहा है. यह वीडियो इतना फनी है कि आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लास में और बाकी बच्चे पढ़ाई करने में व्यस्त हैं. वहीं क्लास के बीच में बैठा ये बच्चा बिना किसी फिक्र या परवाह के अपने अंदाज में जल्दी-जल्दी से किताब में लिखा सब कुछ उठाकर अपने सिर पर डालने लगता है. यह वीडियो कहां का है यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार फनी कमेंट कर रहे हैं.
— NO CONTEXT HUMANS 👤 (@HumansNoContext) June 17, 2023
यूजर्स कर रहे फनी कमेंट
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर्स ने लिखा 'लेटेस्ट वाईफाई नॉलेज ट्रांसफर'. वहीं एक और यूजर्स ने पूछा कि डिड इट वर्क? इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि यह बच्चा शांत और एकाग्र होकर अपना काम कर रहा है. इस वायरल वीडियो को अब तक 79.5 हजार लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरह के वीडियो भरे हैं जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश तो उछल-उछल कर मजे करने लगा कुत्ता, यूजर्स बोले- 'सावन आया है'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)