Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादियों से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स का काफी मनोरंजन होता है. शादी के दौरान अक्सर जीजा और साली के बीच मस्ती मजाक होते नजर आते हैं. जिसे देख यूजर्स के चेहरे के खिल जाते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. जिसमें एक साली अपने जीजा ऐसा मजाक कर देती है कि यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.


आमतौर पर हमारे देश में शादी के दौरान अलग-अलग जगहों पर कई तरह की रस्में देखने को मिलती हैं. वायरल हो रही वीडियो में जयमाला की स्टेज पर एक साली अपने जीजा को मिठाई खिलाती नजर आ रही है. फिलहाल इस दौरान साली अपने जीजा को मिठाई खिलाने के बजाए उसे किसी छोटे बच्चे की तरह परेशान करती नजर आती है. जिस दौरान दुल्हन चुपचाप पीछे खड़ी रहती है.






जीजा से मजाक कर रही साली


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इसे Funtaap नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक साली शादी के मंडप पर जीजा को मिठाई खिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाती है तो उसे खाने के लिए जीजा अपना मुंह खोलता है. उसी दौरान साली अपने हाथ को पीछे खींचते हुए जीजा को ललचवाते हुए मिठाई खुद खा लेती है. जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं.


यूजर्स को भाया वीडियो 


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने फनी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'ऐसे नहीं होता दीदी.' वहीं एक अन्य ने लिखा 'ये तो मेरे लिए सपना ही रह गया.' वहीं ज्यादातर ने वीडियो को देख इसे जीजा के साथ एक बेहतरीन मजाक बताया है.


यह भी पढ़ेंः मुंबई की तंग सड़कों पर गली क्रिकेट खेलते नजर आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर,