Video: कभी चले लात घूसे तो कभी हुआ खुल्लम खुल्ला रोमांस, एक साथ देखें दिल्ली मेट्रो के ये वायरल वीडियो
Viral Video: आज हम आपको दिल्ली मेट्रो के ऐसे ही कुछ मजेदार वायरल वीडियो एक साथ दिखाने जा रहे हैं, जिनमें आपको एक साथ कई सारे तमाशे देखने को मिल जाएंगे.
Trending Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो अक्सर चर्चा में रहती है. कभी बहस बाजी तो कभी लात घूसे, तो कभी खुलकर रोमांस. ये सभी चीजें दिल्ली मेट्रो में आए दिन वायरल रहती हैं.आज हम आपको दिल्ली मेट्रो के ऐसे ही कुछ मजेदार वायरल वीडियो एक साथ दिखाने जा रहे हैं, जिनमें आपको एक साथ कई सारे तमाशे देखने को मिल जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है इन वायरल वीडियोज में.
एक साथ देखें दिल्ली मेट्रो के मजेदार वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली मेट्रो के मजेदार किस्से एक साथ दिखाए गए हैं. इन वीडियोज में कभी कपल रोमांस कर रहा है, तो कभी लोगों के बीच लात घूसे चल रहे हैं तो कभी महिलाएं मेट्रो में महिला संगीत की महफिल जमाए बैठी हैं. वीडियो शुरू होता है मेट्रो के गेट पर लगे एडवरटाइजमेंट से, इसके बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची मेट्रो के होल्डर से लटक रही है जैसे किसी पार्क में खेल रही हो, इसके बाद वीडियो में कुछ देहाती महिलाएं डांस कर रही हैं. तो वहीं एक कपल घिनौने तरीके से एक दूसरे को मैगी खिला रहा है जिसे देखकर आपको भी घिन आ जाएगी. कहीं पर दो शख्स एक दूसरे को लात घूसे मारते दिख रहे हैं तो कहीं पर जमना पार और साउथ दिल्ली पर लोगों में बहस होती दिख रही है. वीडियो पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Delhi metro 😭😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/S3o7jXEYP0
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) June 12, 2024
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @desimojito नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 12 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दिल्ली मेट्रो की वायरल वीडियो पर नेटफ्लिक्स की पूरी सीरीज बन सकती है.एक और यूजर ने लिखा...दिल्ली मेट्रो दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को हमेशा के लिए दिल्ली मेट्रो में बैन कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Video: रणवीर सिंह के ऑडिशन का पुराना वीडियो हो रहा वायरल...यूजर्स बोले ये होते हैं स्ट्रगल के दिन