Trending Post: शादियों का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर शादियों के रूझान वायरल ना हों ये तो हो ही नहीं सकता. अपनी शादी को आकर्षक बनाने के लिए लोग अलग अलग तरह के जुगाड़ लगाते हैं जिससे लोगों का ध्यान उनकी शादी की ओर ज्यादा जाए. ऐसे में एक शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इतनी सच्चाई बयान कर दी है कि हंस हंसकर आपका पेट दर्द करने लग जाएगा. शादी के इस कार्ड में हर चीज को रियल वे में दिखाया गया है जो काफी ज्यादा मजेदार बन गया है. कार्ड इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कार्ड में वेन्यू का पता बताते हुए लिखा गया है कि वहीं आ जाना जहां पिछली बार दुबे जी का रिटायरमेंट था.
लड़का बीटेक करके दुकान संभालता है, कार्ड में लिखी मजेदार बातें
वायरल शादी के कार्ड में रिसेप्शन इनवीटेशन की शुरुआत शादी के खाने के बारे में अतिथियों के कमेंट्स को मेंशन करते हुए दिखाई गई है. इसके बाद दुल्हन को "शर्मा जी की लड़की" के रूप में पेश किया जाता है, जो उसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन पर जोर देता है, और दूल्हे को "गोपाल जी का लड़का" के रूप में पेश किया जाता है, जो एक बी.टेक ग्रेजुएट है और अब एक दुकान संभालता है. इसके अलावा और भी कई सारी मजेदार बातें कार्ड में बताई गई हैं.
एक प्लेट 2000 रुपये की है
कार्ड में शादी में आने वाले मामा मामी के नामों के नीचे लिखा है...' भात यही भरेंगे इसलिए सबसे ऊपर इनका नाम लिखा है. इसके बाद बुआ फूफा जी के बारे में बताया गया कि ये घर में कलेश मचाने वाले हैं. तो वहीं आने वाले मेहमानों को हिदायत दी गई है कि वह अपने बच्चों को संभाल कर रखें, इतना महंगा स्टेज उनका कोई प्लेग्राउंड नहीं है. इसके बाद मेहमानों को ये भी कहा गया है कि आप खाना खाकर जरूर जाएं लेकिन केवल एक बार ही लें, क्योंकि हर प्लेट के 2000 रुपये खर्चा आया है. वहीं मेहमानों से शादी में आने के लिए अनुरोध किया गया और कहा कि अगर आप शादी में नहीं आए तो खाने की बुराई कौन करेगा.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
इतना भी सच नहीं बोलना था, यूजर्स ने किया रिएक्ट
पोस्ट को @DoctorAjayita नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर मजेदार कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....पूरे मेहमान डरे हुए हैं. एक और यूजर ने लिखा...आखिरी लाइन पढ़कर मेरी हंसी नहीं रुक रही. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई इतना भी सच नहीं बोलना था.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल