Viral Stunt Video: गणेश चतुर्थी पर स्टंट दिखाना पड़ा भारी, आदमी ने गलती से खुद को लगा ली आग
Viral Video: गुजरात के सूरत में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान एक आदमी आग से स्टंट दिखाना चाह रहा था, लेकिन आदमी ने गलती से खुद को आग लगा ली. आगे इस घटना का वीडियो देखिए.
Trending Surat Stunt Video: ऑनलाइन ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसमें लोग खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आते हैं. ये सब दर्शकों का तो भरपूर मनोरंजन करता है, लेकिन कभी-कभी स्टंट करने वाले लोग खुद अपनी इस कलाकारी का शिकार बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ गणेश चतुर्थी के समारोह में भी देखने को मिला जब आग से स्टंट दिखाने के चक्कर में एक आदमी ने गलती से खुद को ही आग के हवाले कर दिया.
गुजरात राज्य के सूरत का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो गणेश चतुर्थी के समारोह के समय का है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी भीड़ में पीछे कई लोगों के साथ खड़ा है और अपने मुंह में कुछ डाल रहा है. थोड़ी देर में उसके मुंह से आग की बौछार होने लगती है, लेकिन गलती से ये आग उसके पूरे शरीर में फैल जाती है और उसके पूरे कपड़े भी जलने लगते हैं. आदमी को तुरंत अपने कपड़े उतारते वीडियो में देखा जा सकता है. आस-पास वाले लोग भी उसकी मदद करते हैं और कुछ भाग खड़े होते हैं.
वीडियो देखें:
A young man was accidentally set ablaze while performing stunts trying to breathe fire from his mouth using flammable substances, in Surat’s Parvat Patiya area during a Ganesh Chaturthi celebration.
— oursuratcity (@oursuratcity) August 31, 2022
#ganesha #ganeshidols #ganeshji #ganeshutsav #ganpatibappa #ganpati #news pic.twitter.com/1IribHHJyC
उल्टा पड़ गया दांव
ये घटना बुधवार 31 अगस्त को सूरत के पर्वत पाटिया इलाके में हुई. वीडियो में आपने देखा कि आदमी एक जोखिम भरा स्टंट करने की कोशिश कर रहा था जहां उसे "ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल करके अपने मुंह से आग निकालनी थी, लेकिन गलती से खुद को आग लगा लेता है.
वायरल हुआ स्टंट वीडियो
ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप के कैप्शन में लिखा है कि, "एक युवक को गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान सूरत के पर्वत पाटिया इलाके में ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग करके अपने मुंह से आग लगाने की कोशिश में गलती से खुद को आग लगा ली." इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया के कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है जिसकी वजह से तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस स्टंट वीडियो (Stunt Video) को देखकर यूजर्स को सबक लेने की भी जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
Viral: ठूंस-ठूंसकर बस में भरे थे स्कूली बच्चे, अचानक सड़क पर गिर गया एक मासूम, देखिए Video
Viral: खराब नंबर देने पर छात्रों ने टीचर्स को पेड़ से बांधा और फिर कर दी पिटाई, Video देखिए