Trending Ganesh Chaturthi Video: सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिनकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है, लेकिन किसी की कल्पना तो यहां तक पहुंची होगी जो ऐसा अनोखा वीडियो आप देख पाएंगे. वीडियो में आप गणेश जी को खड़े होकर अपने भक्त को आशीर्वाद देते देखेंगे. सोशल मीडिया पर आश्चर्यचकित कर देने वाला ये वीडियो वायरल हो रहा जिसने सबको अचरज में डाल दिया है


किस सोच में पड़ गए आप? चलिए हम आपको बताते है कि क्या है ये सारा मामला. दरअसल बप्पा की मूर्ति को ऐसी टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है कि उनके पैर कोई जैसे ही टच करता है वो खड़े हो जाते हैं और अपना हाथ आगे बढ़ाकर आशीर्वाद भी देते हैं. नहीं यकीन तो पहले आप वीडियो देख लीजिए.


वीडियो देखें:






ये तो कमाल हो गया


देखा आपने, है ना ये बेहद रोचक. ये वीडियो गणेश चतुर्थी के दिन का है. इसमें आपने देखा कि बप्पा का एक भक्त भगवान की मूर्ति के आगे खड़ा होता है और उनके पैर छूता है. जैसे ही ये आदमी बप्पा के पैर छूता है, बप्पा खड़े होने लगते हैं और यहां तक कि भक्त को आशीर्वाद भी देते हैं. भक्त एक पल के लिए तो घबरा जाता है. ये सब भगवान की मूर्ति बनाने वाले कारीगर का कमाल है.


वीडियो को हर्ष गोयनका ने किया शेयर


इस दिलचस्प और दिल छू लेने वाले वीडियो को बिजनेजमैन हर्ष गोयनका ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में इन्होंने लिखा है कि, "सरल इंजीनियरिंग तकनीक जो मूर्ति को इतना सार्थक बनाती है! हैप्पी गणेश चतुर्थी" (Simple engineering technique that makes the idol so meaningful! Happy Ganesh Chaturthi.) टेक्नोलॉजी सच में भगवान की मूर्ति को जीवंत कर देती है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.


ये भी पढ़ें:


Viral: सूंड से आशीर्वाद देते हाथी का वीडियो वायरल, गणेश चतुर्थी पर मचाई धूम


Golden Temple जाने से पहले अफ्रीकी बाप-बेटे ने बंधवाई पगड़ी, जरूर देखिए दिल छू लेने वाला ये Video