Dog Fighting Viral Video: इंटरनेट पर जानवरों के एक से एक वीडियोज़ (Videos) की भरमार है. जानवरों के मजेदार वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कई बार जानवर (Animals) खेलते-कूदते और मस्ती करते दिखाई देते हैं. तो कई बार यही जानवर एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. इन्हें देख ऐसा लगता है मानो इनके बीच प्यार नाम की चीज़ है ही नहीं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर कुत्तों की दो गैंग्स (Dog Gangs) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कुत्तों की इन दो गैंग्स को देख ऐसा लगता है जैसे कितने समय से इनकी रंजिश चली आ रही है. दोनों ही गैंग्स में बराबर संख्या में कुत्ते दिखाई देते हैं. रंजिश ऐसी कि कुत्तों का एक कदम पीछे तक नहीं हटता.
टल गई कुत्तों की गैंगवॉर!
वीडियो के बारे में विस्तार से जान लीजिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आप 8-10 कुत्तों को दो गैंग में भौंकते हुए देख सकते हैं. दोनों गैंग के कुत्ते आमने-सामने हैं और जोर-जोर से भौंक रहे हैं. इनको देख ऐसा लगता है जैसे ये एक दूसरे के खून के प्यासे हैं.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ते बेहद गुस्से में हैं. लगता है कि किसी भी वक्त ये एक दूसरे पर हमला कर सकते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं. वीडियो को देख कर तो यही लगता है कि दोनों गैंग्स के बीच आपस में किसी तरह की सुलह हो गई होगी. या फिर दोनों तरफ एक से बढ़कर एक कुत्ते थे, इसलिए किसी ने हमले की पहल नहीं की.
वीडियो वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर k.c.1606 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.61 लाख लाइक मिल चुके हैं. इसी के साथ लोग लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘जब दो गैंग एक ही एरिया में मिल जाए.’ वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘यहां गैंगवॉर होने वाली है.’
ये भी पढ़ें- हाय गर्मी! स्कूटी की सीट पर शख्स ने बना दिया Dosa, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Watch: मामूली सी बात पर बिल्लियों के बीच हुई हाथापाई, देखिए ये वायरल वीडियो