Ganeshotsav 2022: गणेश जी पर छाया पुष्पा राज का फीवर, पुष्पा स्टाइल में नजर आए बप्पा
Viral Ganpati Bappa Idol: इन दिनों गणपति उत्सव की धूम देखी जा रही है. इसी बीच गणपति बप्पा की पुष्पा राज लुक वाली मूर्ती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर हर कोई पसंद कर रहा है.
Viral Ganeshotsav Idols 2022: साउथ इंडियन फिल्मों (South Indian Movie) के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) ने रिलीज होते ही दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. फिल्म में उनके डायलॉग से लेकर डांस स्टेप्स तक को कई बड़े खिलाड़ियों से लेकर फिल्म स्टार को कॉपी करते देखा गया. इसी बीच गणपति उत्सव (Ganpati Utsav) पर अब गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) पर भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा का क्रेज देखा जा रहा है.
दरअसल हर साल गणपति उत्सव के दौरान कलाकारों को बप्पा की कई क्रिएटिव मूर्तियां बनाते देखा जाता है. ऐसे में इस बार गणपति बप्पा पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का रंग चढ़ते देखा जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गणपति बप्पा को पुष्पा के अंदाज में देखा जा रहा है.
PushparAAj...Jhukega Nahi 🔥
— Sarath Kv (@SarathK12319725) August 30, 2022
Allu Arjun Film roles & Ganesh Idols
Never Ending Festival VIBE!! 🔥🔥🤩
This time In Pushpa Raj Avatar 🌟🔥#GaneshChaturthi #PushpaTheRule #AlluArjun pic.twitter.com/ScjPWLqhrW
वायरल हुआ गणपति बप्पा का पुष्पा लुक
वायरल हो रहे वीडियो को सरथ केवी नाम के ट्विटर युजर ने शेयर किया है. इसमें भगवान गणेश की प्रतिमा को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का दाढ़ी पर हाथ फेरने वाले लुक में बनाया गया है. जिसे देख यूजर्स इसके दीवाने होते नजर आ रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस बार बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई मूर्तियों को पुष्पा के अंदाज में बनाया गया है.
पुष्पा लुक की बढ़ी डिमांड
बता दें कि देशभर में गणपति उत्सव (Ganpati Utsav) के दौरान घरों से लेकर गली और मोहल्लों में बड़े-बड़े पंडाल में गणपति की मूर्ती ( Ganeshotsav Idols) की स्थापना की जाती है. इस दौरान 10 दिनों तक गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की पूजा अर्चना के बाद उनकी मूर्ती को विसर्जित कर दिया जाता है. इस बार कई जगहों पर पुष्पा के लुक में कई जगहों पर गणपति की मूर्तियों का निर्माण किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन