Trending Garlic Ice Cream: सोशल मीडिया पर आपको ऐसी बहुत सारी रेसिपीज के वीडियो (Recipes Video) देखने को मिल जायेंगे जिनके साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट किया गया हो. वहीं आजकल फ्यूजन फूड (Fusion Food) का भी चलन जोरों पर है. जिसे देखो उसे कुछ अलग और इनोवेटिव खाना बनाने की कोशिश कर रहा है. इनमें से कई सारी रेसिपीज काफी स्वादिष्ट और दिलचस्प भी होती हैं. वहीं कुछ रेसिपीज ऐसी भी हैं जिनको देखकर यूजर्स के मुंह सिकुड़ जाते हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Instagram Video) में आप देखेंगे कि एक शेफ लहसुन से आइसक्रीम बनाने की विधि (Garlic Ice Cream Recipe) समझा रहा होता है. वीडियो के आधे हिस्से में एक ऑनलाइन यूजर इस रेसिपी को ट्रोल कर रही होती है और कह रही है कि लहसुन की चटनी बनती है, लेकिन लहसुन की आइसक्रीम कौन बनाता है.
वीडियो देखें:
लहसुन से आइसक्रीम बनाने की विधि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आपने देखा कि लहसुन की कलियों के साथ पानी को जमा दिया जाता है. जिसके जमने के बाद ये एक पॉप्सिकल बन जाता है. रेसिपी बनने के बाद वह आदमी उसमें से एक बाइट लेता है और उसको स्वादिष्ट बताता है.
यूजर्स ने बताया रेसिपी को बेकार
नेटिज़न्स लहसुन की 'आइसक्रीम' पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं. इस रेसिपी पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम यूजर्स में से एक ने कहा, "निकम्मा अदमी होगा ये शायद." एक अन्य ने लिखा कि, "जिसको लहसुन पसंद होगा वही बनाएगा और खायेगा." वहीं कुछ यूजर ने लहसुन के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताते हुए लिखा कि, "आप इस स्वादिष्ट लहसुन की रेसिपी (Garlic Recipe Video) से नफरत क्यों करते हैं. लहसुन कोलेस्ट्रॉल और हृदय की समस्याओं को ठीक करता है."
ये भी पढ़ें:
Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry