Same Sex Marriage In India: सोशल मीडिया (Social Media) पर गे कपल (Gay Couple) चैतन्य शर्मा और अभिषेक रे की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इन दो पुरुषों ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाया और विवाह (Marriage) कर एक-दूजे के हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में एक भव्य समारोह के दौरान हल्दी समारोह हुआ, उन दोनों ने एक दूसरे को फूलों का हार पहनाया और फिर फेरे भी लिए.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद कपल ने कहा कि उन दोनों के इस कदम से बहुत सारे सेम सेक्स कपल्स (Same Sex Couples) को हिम्मत मिलेगी. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मुलाकात फेसबुक (Facebook) पर हुई थी. इसके बाद ताजमहल (Taj Mahal) के सामने प्यार का इज़हार हुआ और अब उन्हें शादी कर ली है.






'मेरी फैमिली में हिचकिचाहट थी'


चैतन्य ने बताया- हम दोनों फेसबुक पर मिले थे और पिछले 2 साल से रिलशेनशिप में थे. अभिषेक की फैमिली और उसके दोस्तों ने शुरुआत से ही इस रिलेशनशिप को सपोर्ट किया और मेरी फैमिली में थोड़ी हिचकिचाहट थी, लेकिन वो भी जल्द ही इस रिश्ते के लिए मान गए.


LGBTQ+ कम्युनिटी को दिया संदेश


चैतन्य शर्मा ने कहा कि हमने समाज में LGBTQ+ की स्वीकार्यता की तरफ बहुत ही जिम्मेदारी भरा कदम उठाया है. हमारे इस कदम की वजह से बहुत सारे सेम-सेक्स कपल्स को हिम्मत मिली होगी. हमारी कम्युनिटी को हम यही संदेश देना चाहते हैं कि 'बहादुर बनिए, आपका दिल जिस तरह का जीवन जीना चाहता हो उसी तरह से जिएं और अपने अधिकारों के लिए लड़ें.'


सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला


साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था और सेक्शन 388 को खत्म कर दिया था. कोर्ट ने गे सेक्स को अपराध की कैटेगरी से हटा दिया था. हालांकि, भारत में अभी भी सेम-सेक्स मैरिज को लीगल नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें- Viral: स्कूटी पर खड़े होकर लड़की ने की बैक-फ्लिप, लैंडिंग देख छूट जाएगी आपकी हंसी


ये भी पढ़ें- Watch: सांप को छूने जा रही थी ये नादान बिल्ली, अचानक हुआ कुछ ऐसा