Stolen Ferrari Recovered After 28 Years: किसी की भी छोटी चीज खो जाए तो उसको बड़ा दुख होता है. लोगों को नींद नहीं आती. लेकिन वहीं अगर करोड़ों की चीज खो जाए. तब सोचिए क्या होता है. और जब करीब लगभग 30 साल बाद आपको आपकी वह खोई हुई चीज मिल जाए. तो उस पर आपका क्या रिएक्शन होगा. आप सोच रहे होंगे. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल ऐसा ही कुछ हुआ है ऑस्ट्रिया के पूर्व फॉर्मूला वन चैंपियन गेरहार्ड बर्जर के साथ, 28 साल पहले जिनकी लाल रंग की फरारी कार को चोर लेकर लेकर फरार हो गए थे. लेकिन 28 साल बाद उसे बरामद कर दिया गया है. मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


1995 में चोरी हुई थी फरारी 


गेरहार्ड बर्जर  ऑस्ट्रिया के जाने माने फॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर थे. साल 1995 में इटली के इमोला में सैन मैरिनो ग्रांड प्रिक्स में हिस्सा ले रहे थे.इसी दौरान चोर गेरहार्ड बर्जर के सामने उनकी कार चोरी कर ले जा रहे थे. जब उन्होंने यह देखा तो अपने एक दोस्त के साथ उन चोरों का पीछा किया. लेकिन तब तक चोर उनकी पहुंच से निकल चुके थे. उसके बाद गेरहार्ड बर्जर  ने पुलिस में इसकी चोरी की रिपोर्ट लिखाई. लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी उस वक्त. बताया गया कार जापान भेज दी गई थी. फिर वहां से ब्रिटेन. 


इस साल ंमिली सूचना तो 4 दिन में ही ढूंढ दी


इस साल एक ब्रिटिश कार ब्रोकर ने पुलिस को एक संदिग्ध फरारी के बिकने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चार दिनों के भीतर ही. 28 साल पहले चोरी हुई फरारी को बरामद कर लिया. चोर इस फरारी को ब्रिटेन से बाहर भेजना चाहते थे. इससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए. बता दें फरारी की कीमत 4 लाख 45 हजार डॉलर यानी करीब 3 करोड़ 59 लाख भारतीय रुपए है. 


यह भी पढ़ें: Video: मोटे पेट से हैं परेशान? शख्स ने 7 सेकेंड में बता दिए ऐसे फायदे, देखकर खुश हो जाएंगे!