Viral Video: भारत आकर जर्मनी की विदेश मंत्री ने किया दिल्ली मेट्रो में सफर, चांदनी चौक में खरीददारी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो में जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक को दिल्ली मेट्रो में सफर करते देखा गया है. इसके साथ ही वह चांदनी चौक में खरीददारी करते नजर आई.
Delhi metro Viral Video: जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आईं हैं. इस दौरान उन्हें सोमवार को अपने दूतावास के साथियों के साथ दिल्ली मेट्रो में सवारी करते देखा गया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है.
वायरल हो रही यह वीडियो को ट्विटर पर DW के चीफ इंटरनेशनल एडिटर रिचर्ड वॉकर ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस 23-सेकंड की क्लिप में जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक को दिल्ली में एक मेट्रो ट्रेन के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ उनका दूत भी था. इसके साथ ही अन्य यात्रियों को उसका वीडियो रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है.
Riding the Delhi Metro with Germany’s foreign minister pic.twitter.com/riWTsckThN
— Richard Walker (@rbsw) December 5, 2022
पुरानी दिल्ली में भी घूमी विदेश मंत्री
वीडियो को शेयर करने के साथ ही रिचर्ड वॉकर ने जानकारी देते हुए कैप्शन में 'जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ दिल्ली मेट्रो की सवारी' लिखा है. जानकारी के अनुसार जर्मनी की विदेश मंत्री ने मेट्रो के अलावा दिल्ली में ई-रिक्शा की भी सवारी के मजे लिए. उन्हें पुरानी दिल्ली की गलियों में घूमते हुए भी देखा होगा.
Packed & productive - a super exciting Day 1 of Minister @ABaerbock draws to a close.
— Dr Philipp Ackermann (@AmbAckermann) December 5, 2022
Great talks with @DrSJaishankar, an enriching visit to Sis Ganj Gurudwara followed by shopping with Shashi Bansal in Chandni Chowk and using Paytm to pay! pic.twitter.com/dMk9ZPAx4R
एस जयशंकर संग हुई द्विपक्षीय चर्चा
इसके साथ ही सोमवार को जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बैठक की. इस दौरान हुई द्विपक्षीय चर्चा में ऊर्जा, कारोबार और जलवायु परिवर्तन सहित द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बता दें कि 5 दिसंबर को भारत पहुंची जर्मनी की विदेश मंत्री ने दिल्ली में राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी, इसके साथ ही उन्होंने चांदनी चौक में कपड़ों की खरीददारी की थी.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पार्क में बुजुर्ग कपल के बीच दिखा बेइंतहां प्यार,