Video:ताजमहल के सामने कुर्ता पहनकर डांस करते हुए जर्मन इंस्टाग्रामर का वीडियो वायरल, आपने देखा?
Viral video: जर्मन इंफ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन ताजमहल में रील बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अक्सर अपनी हुडी में अपने बड़े बालों को छिपाकर रखने वाले इस इंफ्लुएंसर को लोग काम डाउन बॉय के नाम से जानते हैं.
Trending Video: भारत में हर रोज सैकड़ों विदेशी घूमने आते हैं, उन्हें भारत का कल्चर भी पसंद आता है और वे इसे प्रमोट भी करते हैं. ऐसे में आपने बड़े बाल वाले एक विदेशी शख्स को तो अक्सर रील बनाते हुए देखा ही होगा. जो अपनी हुडी में अपने बड़े बालों को छिपाकर अचानक लोगों को सरप्राइज करता है. इसे काम डाउन बॉय के नाम से भी जाना जाता है. यह कोई और नहीं बल्कि जर्मनी के एक इंफ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन हैं. जो कि अक्सर अपनी रील को लेकर वायरल रहते हैं. ऐसे में फिलहाल यह भारत भ्रमण पर हैं, और अपनी रील का जलवा यहां भी बिखेर रहे हैं. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ताजमहल में एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ताजमहल के सामने किया डांस
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जर्मन इंफ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन ताजमहल में रील बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अक्सर अपनी हुडी में अपने बड़े बालों को छिपाकर रखने वाले इस इंफ्लुएंसर को लोग काम डाउन बॉय के नाम से जानते हैं. ऐसे में नोएल रॉबिन्सन फिलहाल भारत भ्रमण पर हैं, जिसके वीडियो आए दिन वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नोएल ने रील में भारत की पोशाक कुर्ता पायजामा को पहना हुआ है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स उनका ये लुक देखकर बोल रहे हैं कि इन्हें आधार कार्ड दिया जाए.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Noel Robinson नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 4 लाख 43 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ताज क्या दिखा ये तो उस्ताद जाकिर हुसैन बन गया. एक और यूजर ने लिखा...भाई ये इंडिया है, यहां की बात ही कुछ और है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई कोई इसे आधार कार्ड दो.
यह भी पढ़ें: हाथ मे लैपटॉप लिए जूते खरीदते दिखी महिला... यूजर्स बोले ऑफिस का काम तो ऑफिस में निपटाया करो