टीवी देखने में मगन थी बच्ची, पापा की डांट से कुत्ते ने ऐसे बचाया, बहुत फनी है ये Video
Viral Video: छोटी बच्ची की मदद करते कुत्ते का एक दिल छू लेने वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो काफी मजेदार भी है.

Trending Dog Friendship Video: ऐसा अक्सर सुना गया है कि डॉग एक वफादार पालतू जानवर (Pet Animal) होता है और ये इंसान का सबसे अच्छा दोस्त भी होता है. अगर आपके पास पालतू डॉग है तो आप इस बात से पूरी तरह वाकिफ भी होंगे. अपने पालतू की दिल छू लेने वाली हरकतें और देखभाल हमेशा से दिल जीत लेने वाली होती हैं और इनकी कुछ शरारतें आपको गुदगुदाती भी हैं. ऐसा ही वीडियो, एक पालतू कुत्ते का वायरल हुआ है, जो पिता के घर आते ही, छोटी लड़की को टीवी बंद करके, पढ़ाई करने की याद दिलाता है.
एक कुत्ते और एक छोटी लड़की के बीच के प्यारे बंधन को दिखाने वाले इस प्यारे से वीडियो ने सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में आप एक पालतू कुत्ते को छोटी लड़की को अपना होमवर्क करने की याद दिलाते हुए देखा गया है. ये एक पुराना वीडियो है जो अपने कंटेंट की वजह से इन दिनों फिर से वायरल हुआ है.
वीडियो देखिए:
Pawtners in crime..🐕🐾👧📺😅 pic.twitter.com/1eYFWvDeFY
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) December 18, 2022
डॉग ने लड़की के साथ निभाई दोस्ती
वीडियो में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता ड्राइंग में लेटा दिखाया गया है और वही एक लड़की टीवी देख रही होती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही कुत्ते को लड़की के पिता के आने वाले कदमों की आहट सुनाई देती है, तो वह उस छोटी लड़की को अलर्ट करता है. लड़की भी अपने दोस्त की बात काटते हुए और अपने पापा की डांट से बचने के लिए तुरंत टीवी ऑफ कर देती है. पापा के घर में दाखिल होने से पहले छोटी लड़की पढ़ने बैठ जाती है. ये वीडियो इतना शानदार है कि बड़ी आसानी से यूजर्स का दिल जीत रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "पार्टनर्स इन क्राइम..." इस वीडियो को अब तक 855k व्यूज और लगभग 41 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
बिल्ली-चूहे में हुई जबरदस्त फाइट, Video में देखिए कौन किस पर पड़ा भारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

