German Shepherd कुत्ते को पसंद है हॉकी! फुर्ती और तेजी से बचाया गोल
Viral Video: सोशल मीडिया पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप कुत्ते को हॉकी में गोलकीपर बन गोल सेव करते हुए देख सकते हैं.
Dog Playing Hockey: इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि कुत्तों (Dogs) की कुछ प्रजातियां काफी फुर्तीली होती हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) का. जर्मन शेफर्ड को अगर इंसान ट्रेनिंग देता है तो उन्हें अपनी शक्तियों का एहसास होता है. ऐसे में वो कुछ भी कर सकते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप जर्मन शेफर्ड डॉग को गोलकीपर बनते हुए देख सकते हैं.
इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपको पता लग जाएगा कि उसके मालिक ने उसे कमाल की ट्रेनिंग दी है जिसके बाद वो अद्भुत खिलाड़ी बन गया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं.
German Shepherd loves to play hockey.. 🏒
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 3, 2022
(they use foam pucks)
🎥 IG: maggiethegoalie pic.twitter.com/vzkZjynjB6
चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इस वीडियो में आप जर्मन शेफर्ड कुत्ते को हॉकी (Dog Playing Hockey) खेलते देख सकते हैं. आप देखेंगे कि वो गोलकीपर बन गया और इतना कमाल का सेव कर रहा है कि लग ही नहीं रहा कि वो एक जानवर है.
कुत्ते ने किया कमाल का सेव
वीडियो में एक छोटा सा कमरा दिख रहा है जिसमें नेट लगा हुआ है. इसके सामने एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता खड़ा है. एक शख्स हॉकी स्टिक और आइस हॉकी पक लिए हुए है. आइस हॉकी पक यानी वो छोटी गोल डिस्क जिसे बॉल की जगह हाइस हॉकी में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे ही शख्स हॉकी चलाता है, कुत्ता उछलकर पक को मुंह से पकड़ लेता है. कुत्ते का सेव देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 19 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 16 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. अगर आपने अब तक ये वीडियो नहीं देखा, तो एक बार जरूर देखें.
ये भी पढ़ें- Trending: High Beam पर ना चलाएं गाड़ी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने Meme के जरिए किया जागरूक
ये भी पढ़ें- Shocking Video: लापरवाही की हद! चलती कार से गिर गई मासूम बच्ची, ड्राइवर ने रोककर देखा भी नहीं