जब से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ है. तब से ही विदेशियों में भी हिंदू धर्म के प्रति खासी श्रद्धा जाग गई है. विदेशी अब हिंदी सीख रहे हैं और भजन गाते हुए घूम रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठे हुए हैं. वीडियो में भजन गाते हुए दिख रही महिला जर्मनी की मशहूर सिंगर है. जो कि बेहद शानदार तरीके से अच्युतम केशवम, हरे कृष्णा हरे हरे भजन गाते हुए दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जर्मन सिंगर ने पीएम मोदी के सामने गया भजन
वायरल हो रहे इस वीडियो में जर्मनी की मशहूर सिंगर कैसेंड्रा स्पिटमैन बैठी हुई दिखाई दे रही है. उनके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. जर्मन सिंगर कैसेंड्रा स्पिटमैन पीएम मोदी के सामने 'अच्युतम केशवम राम नारायणम' भजन को बड़ी ही सुंदर लय में मीठी आवाज में गा रही है. कैसेंड्रा स्पिटमैन भजन गा रहीं हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी अपने सामने रखी टेबल को तबले की तरह बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी किसी प्रोफेशनल की तरह टेबल पर उंगलियां चलते दिख रहे हैं. अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम भजन के बाद कैसेंड्रा स्पिटमैन हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे भजन गाती हुईं दिख रही हैं.
पीएम मोदी ने खुद शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी जब तमिलनाडु गए तब वह जर्मन गायक कसैंड्रा स्पिटमैन से मिले यहां पर ही कसैंड्रा ने उन्हें भजन सुनाए. जो पीएम मोदी को खूब पसंद आए. इसीलिए इसका वीडियो भी पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट @narendramodi से शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा 'कसैंड्रा माई स्पिटमैन का भारत के प्रति प्रेम अनुकरणीय हैं. जैसा कि हमारी बातचीत में देख रहा है. उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.' इस वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.