कोरोनावायरस महामारी ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. गुजरते हुए साल के साथ हर कोई बस अब इससे निजात पाना चाहता है. कई देशो में कोरोना वैक्सीन लोगों को दिए जाने का काम भी शुरू हो गया है. वैक्सीन आने की खुशी लोग अपने-अपने तरीके से जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वैक्सीनेशन की शुरुआत होने पर जर्मनी के एक पायलट ने एक अलग अंदाज में अपनी खुशी जताई है.
सामी क्रेमर नाम के जर्मन पायलट ने 200 किलोमीटर की उड़ान भरते हुए आसमान में ही सिरिंज की तस्वीर बना दी. पायलट की ये कलाकारी लोगों को काफी पसंद आ रही है. क्रेमर ने लेक कॉन्स्टेंस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और उसके बाद उन्होंने जीपीएस की मदद से 200 किलोमीटर के इलाके में सिरिंज बनाने की क्रिएटीविटी दिखाई. इस खूबसूरत तस्वीर को Flightradar24 पर स्पॉट किया गया था.
क्रेमर ने कहा कि ये करने के पीछे उनका मकसद कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना था. वो लोगों को ये बताने चाहते थे कि वैक्सीन अवलेबल हो गई है.
बता दें कि जर्मनी ने बीते रविवार को वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है. जर्मन सरकार ने इस साल के अंत तक लगभग 13 लाख लोगों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है. जर्मनी को इस साल के अंत से पहले 1.3 मिलियन और अगले साल मार्च के अंत तक 11-13 मिलियन वैक्सीन के डोज मिल जाएंगे. यूरोपीय संघ के 27 देशों में कोरोना के अबतक 1.6 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं वहीं 3,36000 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं.