इस देश में लोगों पर चढ़ा 'कुत्ता' बनने का खुमार! भौंक और सीटी मारकर कर रहे बातें, सामने आया VIDEO
कुछ लोगों को इंसान बनकर रहना पसंद नहीं आ रहा है. इस वजह से वह इन दिनों कुत्ता बनने पर जोर दे रहे हैं. जर्मनी की राजधानी बर्लिन से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.
जर्मनी की राजधानी बर्लिन से एक बड़ा ही अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. शहर के पोस्टडैमर पाल्ट्ज रेलवे स्टेशन पर करीब 1000 लोग इकट्ठा हो गए. यहां जमा हुए सभी लोग खुद को डॉग यानी कुत्ता समझने लगे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैकड़ों लोगों को एक साथ भौंकते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं और अपना रिएक्शन दिया है. हर कोई इस घटना से हैरान नजर आ रहा है.
बर्लिन में हुई इस घटना को लेकर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कुछ लोगों ने इस बैठक को सपोर्ट किया है और इसके बारे में और भी ज्यादा जानने की इच्छा जाहिर की है. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने बर्लिन में लोगों की इस मुलाकात का न सिर्फ मजाक उड़ाया है, बल्कि खूब आलोचना भी की है. रेलवे स्टेशन के बाहर हुई इस बैठक में हिस्सा लेने वाले लोगों को एक-दूसरे के साथ भौंकते और सीटी बजाते हुए देखा गया.
लोगों ने क्या कहा?
वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा बताना कई बार समस्या पैदा करने वाला होता है. आपको बस स्वाभाविक रहना चाहिए और खुद को एक इंसान के तौर पर पहचानना चाहिए. बस इतना ही काफी है.' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'इनकी हरकतों को देखने के बाद तुरंत एनिमल कंट्रोल वालों को बुलाना चाहिए और इन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगवाना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर ये खुद को कुत्ता मानते हैं, तो फिर इन्होंने मास्क क्यों लगाया है?'
जब इंसान से कुत्ता बना शख्स
बर्लिन में इस तरह की घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब टोको नाम का एक कुत्ता वायरल हो रहा है. असल में ये जापान का रहने वाला एक व्यक्ति था, जिसे कुत्ता बनने की ऐसी सनक चढ़ी कि उसने 10 लाख से ज्यादा रुपये खर्च कर खुद को कुत्ता बना लिया. इन दिनों ये शख्स एक कुत्ते के तौर पर जिंदगी गुजार रहा है. ये व्यक्ति कुत्ते का कोस्ट्यूम पहनकर घूमता है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लोग इस तरह की हरकतें वायरल होने और फेम पाने के लिए कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अभ्यर्थियों को अब नहीं करना होगा इंतजार! ‘बंदर मामा’ के काम करने का वीडियो हुआ वायरल