Watch Video: संसद में किसी बिल (Bill) पर बहस के दौरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच विवाद की खबरें कई बार आपने सुनी होंगी. कई बार नौबत मारपीट तक भी पहुंच जाती है. ऐसी ही घटना घाना (Ghana) में हुई है. यहां की संसद (Parliament) में एक बिल पर बहस के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच में चीजें इतनी बगड़ गईं कि सदन में ही दोनों पक्ष आपस में लड़ने लगे. इस दौरान दोनों तरफ से खूब लात-घूंसे चले. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.


क्या है मामला


रिपोर्ट के मुताबिक, घाना की संसद (Ghana Parliament) में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टैक्स बिल पर बहस चल रही थी. इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया. वह हंगामा और नारेबाजी करने लगे. बताया गया है कि विपक्ष के नेता संसद के चेयरमैन की कुर्सी तक चले गए. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई. जब मारपीट नहीं रुकी तो वहां मौजूद सिक्योरिटी मार्शलों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन मारपीट नहीं रुकी. इसके बाद सदन को स्थगित करने का फैसला किया गया.






यह है विवाद की वजह


रिपोर्ट में कहा गया है कि घाना की सरकार देश में मोबाइल (Mobile) से किए जाने वाले पेमेंट पर टैक्स (Tax) लगाना चाहती है. इसी संबंध में पिछले दिनों इसका बिल रखा गया था. इस बिल पर वोटिंग (Voting) और बहस (Debate) के दौरान ही यह बवाल हो गया. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि यह बिल कम इनकम वाले लोगों पर ज्यादा बोझ डालेगा. वह आगे भी इसका विरोध करेंगे.