नहीं छोड़ा मोबाइल तो सड़क पर घसीटा, बीटेक स्टूडेंट की दर्दनाक मौत, सामने आया गाजियाबाद कांड का VIDEO
Ghaziabad Mobile Snatching Case: कीर्ति गाजियाबाद में छात्रावास में रहती थी. जिस वक्त यह घटना हुई, वह ऑटोरिक्शा में एक दोस्त के साथ हापुड़ स्थित अपने घर जा रही थी.

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में एक ऑटो रिक्शा में जा रही कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति सिंह (19) से उसका फोन छीनने के प्रयास में बदमाशों ने उसे शुक्रवार को रिक्शा से बाहर खींच लिया था, जिससे वह डिवाइडर पर जा गिरी और घायल हो गई थी. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.
कीर्ति गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा थी और कॉलेज के छात्रावास में रहती थी. जिस वक्त यह घटना हुई, वह ऑटोरिक्शा में एक सहपाठी के साथ हापुड़ स्थित अपने घर जा रही थी.
पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने दी ये जानकारी
गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छात्रा वेंटिलेटर पर थी और रविवार की रात उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही करने के लिए मसूरी थाने के एसएचओ रवींद्र चंद पंत को निलंबित कर दिया गया है और दो उपनिरीक्षकों- तनवीर आलम और पुनीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
Ghaziabad CCTV where two people can be seen how the crime was committed - #Ghaziabad #Snatching #CCTV pic.twitter.com/ZyYtoNkqWz
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) October 30, 2023
पुलिस ने कहा कि रविवार देर रात मसूरी पुलिस थाना अंतर्गत गंगनहर ट्रैक के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. पुलिस ने बताया कि उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए, जिन्हें रुकने को कहा गया, लेकिन वे भागने लगे और पुलिस पर गोली चलाई, जिससे एक उप निरीक्षक घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरा भाग निकला. पुलिस ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है और उसके खिलाफ मसूरी, कविनगर और मुरादनगर थानों में 12 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2020 में जितेंद्र के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर ऐक्ट) के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया था.
27 अक्टूबर को सामने आया था लूट का मामला
छात्रा कीर्ति सिंह के साथ लूट का मामला 27 अक्टूबर को मसूरी थाना क्षेत्र में हुआ था, जिसमें जीतू और उसके साथी शामिल थे. इस मामले में फरार जीतू पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. मसूरी पुलिस ने शनिवार की रात एक और झपटमार बलवीर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. बलवीर के पैर में भी गोली लगी है. इस बीच, कीर्ति के पिता ने आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

